ऋषभ सिंह ने प्राप्त की जेआरएफ में सफलता
जवाहर विहार कॉलोनी रायबरेली के रहने वाले शोध छात्र ऋषभ सिंह ने जूनियर रिसर्च फैलोशिप में सफलता अर्जित की है l ऋषभ की सफलता से परिवार एवं मित्रों में खुशी का माहौल है l ऋषभ पुरातत्व विषय में शोध छात्र हैं lपिता राघवेंद्र प्रताप सिंह भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एवं मां कुसुम सिंह ग्रहणी है lमाता-पिता ने बताया कि बेटे ने उनका अपना पूरा किया l उसे आगे बढ़ाने में बहनों शिक्षा सिंह एवं श्रमिका सिंह का भी विशेष योगदान हैl भाई के कठिन परिश्रम से मिली सफलता से सब लोग बहुत खुश हैंll
रायबरेली के ऋषभ सिंह ने प्राप्त की जेआरएफ में सफलता.
