4 मई को रायबरेली की जनता चुनेंगी नगर का मुखिया, 13 को आएगा रिजल्ट

रायबरेली में 17 अप्रैल को नगर पालिका परिषद के लिए 11 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया तो वही 88 प्रत्याशियों ने सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र भरा। वही नगर पंचायत के लिए कुल 46 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। वही सभासद सदस्य के लिए 308 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार आज 453 कुल प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस तरह से रायबरेली नगर पालिका के लिए अभी तक 16 नाम अध्यक्ष पद के लिए और 229 प्रत्याशी सदस्य पद के लिए नामांकन भर चुके हैं। वही नगर पंचायत के लिए 75 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है और सदस्य के लिए 555 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है अभी तक कुल 875 प्रत्याशी मैदान में है।

बीजेपी से नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यासी शालिनी कनौजिया को बनाया। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व मुख्य सचेतक वर्तमान विधायक ऊंचाहार मनोज कुमार पांडे ने पारसनाथ को टिकट दिलवाया। नाराज पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास अपने समर्थकों के साथ सपा पार्टी छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल हो गए। कांग्रेस से सत्रोहन सोनकर, बसपा से पूर्व जिलाध्यक्ष जेआर वाडले और आम आदमी पार्टी से पूनम किन्नर को प्रत्याशी बनाया गया है।

नगर पालिका क्षेत्र में इस बार माननीयों की अग्नि परीक्षा भी होगी। जिले के प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, लोकसभा प्रभारी मंत्री वीरेंद्र तिवारी, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, बीजेपी से अदिति सिंह सदर विधायक भाजपा प्रत्याशी शालिनी कनोजिया को जिताने के लिये जोर लगाएंगे। वहीं सपा से पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडे मुख्य सचेतक ऊंचाहार विधायक अपने प्रत्याशी पारसनाथ को लेकर जिताने के लिए जोर आजमाइश करेंगे। कांग्रेस से केएल शर्मा प्रतिनिधि ने भी अपना पत्ता खोल दिया है कांग्रेस से सत्रोहन सोनकर को मैदान में उतारा है। साथ ही सपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए मो. इलियास के सामने भी कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने चुनौती है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी पूनम किन्नर से पिछली बार भी चुनाव लड़ीं थी तब उन्हें जनता ने ठीक ठाक वोट दिए थे इस बार देखना होगा कि वह जनता का कितना विश्वास जीत पाती हैं।
इस बार तीन लाख 19 हजार 617 वोटर चार मई को अपने मुखिया का चुनाव करेंगे। मतगणना 13 मई को होगी। वोटिंग के लिए 104 मतदान केंद्रों में 362 बूथ बनाए गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp