सुरजूपुर हनुमत सेवा ट्रस्ट ने हर्षोल्लास से मनाया श्री परशुराम भगवान का जन्म उत्सव

श्री सुरजूपुर हनुमत सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में प्राचीन हनुमान मंदिर सूरजपुर में हर्षोल्लास के साथ श्री परशुराम भगवान का जन्म उत्सव मनाया गया ।

इसमें विभिन्न प्रतियोगीताएं भी आयोजित की गई जिसमें चित्रकला शतरंज निबंध आदि कार्यक्रम में उन्नाव से पधारे जीतेंद्र दीक्षित जी ने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष विंग कमांडर पुष्कल द्विवेदी, चंद्र प्रकाश मिश्रा ,अजय शंकर पांडे ,गजेंद्र शुक्ला, विवेक मिश्रा, मानस शुक्ला ,प्रभाकर शुक्ला ,अखिलेश शुक्ला, दीपक मिश्रा ,सुभाष मिश्रा ,स्वप्निल अवस्थी, सूर्यकांत त्रिपाठी, अंकुर त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी ,गौतम मिश्रा, सुनील कुमार, अंकित त्रिपाठी ,पवन कुमार ,राजू काका ,सचिन त्रिवेदी, पीके सतीश, शुक्ला फूफाजी ,श्री राम गोपाल त्रिपाठी, डॉ कौशल किशोर त्रिवेदी ,विमल बाजपेई, अजय बाजपेई, सतिंदर बाजपेई, दीपेंद्र सिंह, प्रदीप कश्यप आदि अन्य सहयोगियों ने अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया एवं दादा परशुराम के जन्मोत्सव को मनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हमारे श्री सुरजूपुर हनुमत सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भार्गवेन्दु मिश्रा जी की ओर से आप सभी का स्वागतव बहुत-बहुत आभार केबाद परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विंग कमांडर व प्रत्यूष अवस्थी जी के साथ साथ पुष्कल द्विवेदी जी का प्रयास है जिससे उपरोक्त करिक्रम को पूरे विधिविधान से सफलता पूर्ण किया गया । की अगली दीपावली के दिन श्री परशुराम भगवान की संगमरमर की मूर्ति हनुमान मंदिर में स्थापित हो भगवान उनकी हर इच्छा पूर्ति करें यह भी कमेटी के लोगों ने संकल्प लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp