सरकार के 9 साल पूरे होने पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में की गई जनसभा ?

रायबरेली(Raebareli)(अभय सिंह)

रायबरेलीसरकार के 9 साल पूरे होने पर राजकीय इंटर कालेज के मैदान में की गई जनसभाजनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, अवध क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मौर्य, प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, सदर विधायक अदिति सिंह सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहेस्वतंत्र देव सिंह ने 2024 के लोकसभा में रायबरेली से कमल ख़िलाने की अपील कीकेंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव गरीब किसान के जीवन मे बदलाव लाने का काम किया जा रहा है। कहा मोदी जी का यह 9 वर्ष स्वर्णिम काल के रूप में लिखा जाएगायोजनाएं तो सभी के सरकार में होती है। लेकिन योजनाओं का प्रबंधन, फण्ड का व्यवस्थापन, आदि जो मोदी सरकार में हो रहा है वो किसी के समय नही हुआ।शौचालय , आवास , अन्न वितरण का काम मोदी सरकार में बखूबी किया जा रहा है। 2017 में जब चुनाव होना था तब मोदी जी ने कब था कि यदि विधानसभा चुनाव हुआ था तब मोदी जी ने कहा थी कि यदि उत्तर प्रदेश में कमल खिलाएं तो प्रदेश की तस्वीर भी बदलेगी और वही हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जब बुल्डोजर का इस्तेमाल किया तब लोग मजाक समझते थे लेकिन मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए , अराजकता समाप्त करने के लिए किया गया यही कारण रहा कि प्रदेश का वैभव एक बार फिर स्थापित हुआ। हर घर नल हर घर जल के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जब यूपीए के सरकार थी मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थेमुम्बई में 26/11 का कांड हुआ था तो उनके पास कोई जवाब था।आज मोदी सरकार है उसे पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करके आतंकवादियोंको समापत करनेजब राजीव गांधी प्रधामनंत्री थे कहते थे कि मैं दिल्ली से 100 रुपये भेजता हूं तो जनता के पास 15 रुपये पहुंचता है अब मोदी जी अगर किसान सम्मान निधि का पैसा भेजते है तो।सीधे उनके खाते में पहुंचता है वो भी पूरा। बीच मे खाने वाला कोई नही है।अखिलेश यादव के रेड जोन के कमेंट पर कहा कि चाहे सपा के नेता हो या कांग्रेस के , किसी को काम नही करना है बस गाल बजाना है। उन्होंने रायबरेली सहित प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलने की बात कही।नोट। विज़ुअल्स व केंद्रीय मंत्री की बाइट उपलब्ध।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp