कांग्रेसी सांसद होने से रुका है रायबरेली का विकास – वीरेंद्र तिवारी

रायबरेली(Raebareli)(अभय सिंह)

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसी भी प्रकार की कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है शायद यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में हर एक लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा प्रभारी नियुक्त कर महा जनसंपर्क अभियान चलाना शुरू कर दिया है जिसके चलते रायबरेली जिले में राज्य स्तरीय दर्जा प्राप्त मंत्री द्वारा ऊंचाहार विधानसभा में महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया और उसके बाद रायबरेली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रुक कर पत्रकारों से रूबरू हुए और केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतिगत योजनाएं और जनता के लाभ के लिए जो योजनाएं चलाई गई हैं उनका बखान भी किया ।।वही रायबरेली लोकसभा प्रभारी भाजपा के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त चेयरमैन की माने तो 2014 में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र में सरकार भाजपा की बनी और उसके बाद भी घटक दलों का गठबंधन किया गया ठीक उसी तरह 2019 और अब 2024 में घटक दलों के साथ ही गठबंधन कर भाजपा केंद्र में सरकार बनाएगी ।वही गरीबों के लिए चलाई गई सबसे महत्वपूर्ण योजना उज्जवला योजना जिसमें गैस सिलेंडर गरीबों को मुफ्त में दिए गए थे लेकिन बाद में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आम जनता से अपील की गई थी कि अगर सब्सिडी छोड़ दी जाए तो गरीबों को मुफ्त में सिलेंडर दिया जा सकता है । विकास के मुद्दे पर मीडिया से रूबरू होते हुए माननीय मंत्री ने यह भी बताया कि जिले में विकास होने की कड़ी में सांसद का बहुत अहम रोल होता है रायबरेली में कांग्रेस का सांसद है इसलिए रायबरेली के विकास का पहिया धीरे धीरे चलता है फिलहाल भाजपा की सरकार द्वारा कोशिश पूरी की जा रही है कि रायबरेली में विकास की गति का पहिया तेजी से चले अभी हाल में ही रेलवे रेल कोच कारखाना हो या ऐम्स या राष्ट्रीय राजमार्ग इन सभी चीजों पर केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने सीधे तौर पर काम किया है 2024 में रायबरेली से भाजपा का सांसद बनता है तो विकास के पहिए की गति और भी तेज हो जाएगी । फिलहाल केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब जनता के हित में और जनता के हित में जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं वह जनता तक पहुंच रही हैं जिसका फायदा 2024 के लोकसभा चुनाव में हमको दिखाई पड़ेगा अभी हाल में ही 2022 के विधानसभा चुनाव में यह साफ तौर पर देखने को मिला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp