फीरोज गांधी कॉलेज, रायबरेली शिक्षकों के दो माह के रुके वेतन का मामला

#रायबरेली फीरोज गांधी कॉलेज, रायबरेली में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के दो माह से रुके वेतन संबधी मामलों को लेकर लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय एवं महामंत्री डॉ अंशु केडिया ने महाविद्यालय आकर शिक्षकों तथा कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्राचार्य को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शिक्षक संघ द्वारा दिए गए अवधि में 9 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक वेतन निर्गत हेतु वेतन बिल भेजा नहीं गया तो कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रारंभ कर दिया जाएगा।उन्होंने प्राचार्य पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समस्याओं के प्रति शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉ मनोज पांडेय ने प्राचार्य एवं प्रबंध तंत्र से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की समस्या में संघ उनका सहयोग करेगा लेकिन शिक्षकों तथा कर्मचारियों के वेतन को लेकर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, डॉ यामिनी शर्मा, प्रो बद्रीदत्त मिश्र, डॉ संजय सिंह, प्रो सी लाल, डॉ नीलांशु अग्रवाल, डॉ राजेश कुमार, डॉ दिनकर त्रिपाठी, डॉ अरविंद सिंह, सुभाष महर्षि, डॉ आजेंद्र प्रताप सिंह, सुशील मौर्य, सुंदर सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp