रिपोर्ट -दीपेंद्र सिंह
स्वच्छता अभियान के तहत । मंदिरों की हो रही है सफाई ।
अजय त्रिपाठीपूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा रायबरेली /सदस्य प्रदेश परिषद भाजपा उत्तर प्रदेश
रायबरेली द्वारा हुआ शिव मंदिर की सफाई ।
आज सिंचाई विभाग स्थित शिव मन्दिर मे साफ-सफाई किया गया इस कार्य मे वरिष्ठ नेता श्री आशुतोष पाण्डेय जी पूर्व नगर महामन्त्री अभिषेक शर्मा जी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अजय तिवारी जी युवा नेता कुलदीप चौधरी जी मण्डल महामंत्री राही अमर अग्रहरी जी नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा सुमित पांडेय जी उपस्थित रहे ।
इसे भी देखें :- मोतियाबिंद मुक्त अयोध्या के संकल्प के साथ आज कल्याणम करोति सबके साथ