प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की “मन की बात” का कार्यक्रम: पदाधिकारी के मन में है उत्साह

ब्यूरो दीपेंद्र सिंह

रायबरेली 25 फरवरी
आज पूर्वाह्न 10 बजे से शुभारंभ हुआ लाभार्थी संपर्क अभियान,उसके बाद 11 बजे से सामूहिक रूप से उसी बूथ पर सुना गया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की “मन की बात” का कार्यक्रम ।

भारतीय जनता पार्टी की योजनानुसार रायबरेली लोकसभा के प्रभारी वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने आज 25 फरवरी से प्रारंभ हो रहे लाभार्थी संपर्क अभियान के दौरान रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में सदर विधानसभा के नगर पूर्वी मण्डल में बूथ नं०-197 के आचार्य द्विवेदी नगर में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की टोली के साथ प्रातः 09.30 बजे से आचार्य द्विवेदी नगर में लाभार्थी सूची के साथ श्रीमती विमला सिंह,ओम साहू,आशीष पटवा,रणवीर शाहा,पंकज गुप्ता सहित लाभार्थियों से घर-घर संपर्क करके मोदी सरकार के 10 वर्ष की लाभकारी योजनाओं का पत्रक देकर उनके घर पर “लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी” का स्टीकर चिपकाकर भाजपा के टोल फ्री नं०-9638202024 पर लाभार्थी किसान बंधुओं,माताओं-बहनों,भाइयों से उनके मोबाईल नंबर से मिस काल कराकर उनके साथ सेल्फ़ी लेकर सरल एप एवं नमो एप पर लोड कराकर रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में लाभार्थी संपर्क अभियान का शुभारंभ किया।

उन्होंने पूर्वाह्न 11 बजे से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार की तरह इस रविवार को भी होने वाली प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की “मन की बात” कार्यक्रम को कृषक प्रशिक्षण केन्द्र बूथ नं०-197 पर एकत्रित होकर सामूहिक रूप से सबके साथ सुनकर “फिर एक बार मोदी सरकार” एवं “अबकी बार 400 पार” और “अबकी बार रायबरेली भी पार” का नारा लगाकर संकल्प लिया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की “मन की बात” का कार्यक्रम: पदाधिकारी के मन में है उत्साह
लोकसभा प्रभारी श्री तिवारी ने लाभार्थियों से संपर्क अभियान का शुभारंभ करने के बाद उसी बूथ पर मोदी जी की “मन की बात” कार्यक्रम को सुनने के बाद बताया कि 5 मार्च तक निरंतर लाभार्थी संपर्क अभियान में घर-घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क का कार्यक्रम रहेगा।
उन्होंने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान में रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले सभी वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि,जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य जिला पंचायत,ब्लाक प्रमुख,नगर पंचायतों के अध्यक्ष,भाजपा के प्रदेश,क्षेत्र तथा जिला एवं मण्डल पदाधिकारी,मण्डल प्रवासियों को नियमित योजना बनाकर लोकसभा क्षेत्र के सभी 1868 बूथों पर क्रमशः लाभार्थी सूची के साथ 40 लाभार्थियों से संपर्क करके उनके घर पर “लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी” का स्टीकर चिपकाकर लाभार्थी के मोबाइल से टोल फ्री नंबर-9638202024 पर मिस काल कराकर 10 वर्ष की मोदी सरकार की लाभकारी योजनाओं का पत्रक देते हुए “ फिर एक बार मोदी सरकार” “अबकी बार 400 पार” तथा “अबकी बार रायबरेली भी पार” का संकल्प लेकर उनके साथ सेल्फ़ी फोटो लेकर सरल एप और नमों एप पर डालकर संपर्क अभियान को पूरा करना है।
आज से प्रारंभ हुए लाभार्थी संपर्क अभियान के दौरान घर-घर लाभार्थियों से संपर्क करने के समय तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से “मन की बात” कार्यक्रम सुनने के दौरान भाजपा नगर पूर्वी मंडल के अध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा,मण्डल महामंत्री श्री अजय सिंह”सोनू”,मण्डल मंत्री श्रीअनुराग वर्मा, शक्ति केन्द्र संयोजक श्री ओमप्रकाश साहू,बूथ नं०-197 के अध्यक्ष श्री अवशेष चौधरी सहित बूथ समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp