अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार

रायबरेली रिपोर्ट  । प्रदीप सिंह (ब्यूरो)

महमूदाबाद/सीतापुर

लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। महमूदाबाद पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्यवाही की है। बीते दिन अवैध असलहों का निर्माण करते हुए हिस्ट्रीशीटर सहित दो अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अभियुक्तों के पास से निर्मित आठ अदद असलहे सहित शस्त्र निर्माण के उपकरण भी बरामद हुए हैं। अभियुक्त चोरी, नकबजनी व अवैध शस्त्र निर्माण के धंधे में लिप्त हैं।जिसमें राजेंद्र पुत्र रामपाल सदरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जेल भेजे गए अभियुक्तों में राजेंद्र पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मोहाला थाना सदरपुर पर 10 और रोहित पुत्र सोमवारी निवासी गढीपुरना थाना रेउसा पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में अभियुक्तों की संपत्ति का पता भी लगाया जा रहा है। अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई अरविंद कुमार कटियार, एसआई अमित कुमार पांडेय, एसआई मनोज दुबे, आरक्षी विपिन आदि शामिल रहे। सीओ दिनेश शुक्ला ने बताया कि जेल भेजे गए दोनों अभियुक्तों में राजेंद्र हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इसके विरुद्ध पड़ोस के जनपद बाराबंकी में भी अभियोग पंजीकृत हैं, दोनों अभियुक्त अभ्यस्त किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी, नकब्जानी ,अवैध शस्त्र एवं मादक द्रव्य आदि जैसे अपराधिक कृत्यों के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर कार्यवाही से जिले में अवैध शस्त्रों के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही अनवरत चलती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp