लू के प्रभाव से बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाया-रोटरी क्लब रायबरेली ने ।
रिपोर्ट :- दीपेंद्र सिंह (संपादक)
रोटरी क्लब रायबरेली द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आज दिनांक 5 मई 2024 दिन रविवार आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं लू के प्रभाव से बचाव के उद्देश्य से रसीद मार्केट, घंटाघर चौराहा, कैपरगंज, मछली बाजार चौराहा, सर्राफा बाजार में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर पोस्टर लगवाए गए साथ ही राहगीरों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी क्लब रायबरेली के अध्यक्ष रो. राकेश कक्कड़, पूर्व अध्यक्ष रो. राकेश चन्दनानी, रो. रजनीश कपूर, रो. संजय श्रीवास्तव, रो. अमित लुनिया आदि का विशेष योगदान रहा।
अंत में कार्यक्रम अधिकारी रो. अरविंद श्रीवास्तव ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।