26 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रेरणा दिवस मनाएगा
दीपेंद्र सिंह (सम्पादक)
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अतुल कुमार गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा कि अध्यक्षता में बैठक दीप पैलेस में की गई
बैठक में 26 मई को स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल की 45वीं पूर्ण तिथि पर प्रेरणा दिवस का आयोजन मंडल द्वारा किया जायेगा, 26 मई सन 1979 में बिक्री कर के सर्वे छापे के विरोध में लखनऊ के झंडे वाले पार्क में हुए आंदोलन में पुलिस की गोली का शिकार हरिश्चंद्र अग्रवाल जी हो गए थे, उनकी स्मृति में पूरे प्रदेश में 26 मई को व्यापारी प्रेरणा दिवस का आयोजन किया जाता है, बैठक में जिला संरक्षक महेंद्र अग्रवाल,जिला वरिष्ठ महामंत्री संदीप शुक्ला, महामंत्री प्रभाकर गुप्ता ,नगर अध्यक्ष केके गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष शकील, उपाध्यक्ष वी के रावत, महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी गीता सिंह जिला अध्यक्ष राजकुमारी सिंह, जिला महामंत्री विमलेश मिश्रा, आलोक सिंह, नगर युवा अध्यक्ष दिलदार राइनी उपस्थित रहे !