रायबरेली विभिन्न विभागों संबंधित समस्याओं के सम्बंध में विज्ञापन ।

रायबरेली विभिन्न विभागों संबंधित समस्याओं के सम्बंध में विज्ञापन ।

दीपेंद्र सिंह सम्पादक 

 

रायबरेली प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला जी की अध्यक्षता में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल रायबरेली की बैठक बचत भवन में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने रायबरेली के नगर पालिका बिजली विभाग पुलिस विभाग रायबरेली विकास प्राधिकरण खाद्य सुरक्षा विभाग जलकल विभाग राज्य कर विभाग शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं को बताते हुए ज्ञापन प्रभारी मंत्री को दिया नगर पालिका परिषद द्वारा मुख्य बाजार मधुबन रोड बैलीगंज निकट आंध्र बैंक सब्जी मंडी रोड रामकृपाल चौराहे की सड़क 2 वर्षों से गड्ढा युक्त हैं जिसको ठीक नहीं कराया जा रहा मुख्य बाजारों में नालियों की सफाई के पश्चात कूड़ा दो-दो दिन तक उठाया नहीं जाता मुख्य बाजार में महिला व पुरुषों के लिए शौचालय की व्यवस्था का ना होना मुख्य बाजार का सौंदरीकरण कराया जाना टैक्सी स्टैंड के नाम पर व्यावसायिक की गाड़ियों से जबरन वसूली किए जाने के संबंध में जलकल विभाग द्वारा अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डालने के पश्चात मोहल्ला की सड़क सही नहीं कराई गई विद्युत विभाग द्वारा मनचाही रीडिंग पर बिल भेजा जाना रिवैंप योजना की गति बहुत धीमी होना बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए विभाग द्वारा सिंगल विंडो व्यवस्था प्रदान किए जाने की मांग रायबरेली विकास प्राधिकरण महा योजना 2031 के अंतर्गत बाटा शू कंपनी से सब्जी मंडी रोड को प्रस्तावित 12 मी ना करके नाली से नाली तक ही किए जाने की मांग वैध निर्माण की कंपाउंडिंग किए जाने के संबंध में पुलिस विभाग व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की नियमित बैठक न किए जाने मुख्य बाजार में हेलमेट पर चालान रोके जाने ई रिक्शा का स्टॉपेज रूट निर्धारित किए जाने खाद्य विभाग द्वारा त्योहारों पर व्यापारियों की दुकानों पर जांच के नाम पर उत्पीड़न न किए जाने व जुर्माना को सांकेतिक किए जाने के राज्य कर विभाग के सचल दल द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किए जाने प्राइवेट स्कूलों द्वारा स्कूलों में कॉपी किताब और ड्रेस की बिक्री व प्रत्येक वर्ष बुक व ड्रेस बदल करके अभिभावकों का उत्पीड़न किए जाने के संबंध में युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने सदन में बताते हुए समस्या के निस्तारण की मांग की प्रदेश सरकार द्वारा 29 जून व्यापारी कल्याण दिवस घोषित किया जाने पर माननीय मंत्री जी का प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री राज नारायण अग्रहरि जिला संरक्षक महेंद्र अग्रवाल नगर अध्यक्ष केके गुप्ता जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रुचि सिंह आलोक सिंह विनोद त्रिवेदी स्नेह लता त्रिवेदी उपस्थिति रही!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp