लम्पि स्किन बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान शुरू।

लम्पि स्किन बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान शुरू।

दीपेंद्र सिंह (संपादक)

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 अनिल कुमार ने बताया है कि गोवंशीय पशुओं को लम्पी स्किन बीमारी से बचाव के दृष्टिगत लम्पी टीकाकरण का अभियान 15 सितम्बर 2024 को जनपद में संचालित किया जा रहा है।

एक माह तक चलने वाले अभियान में 313500 गोवंशीय पशुओं में टीकाकरण किया जायेगा। गोवंश में लम्पी स्किन बीमारी के लक्षण जैसे-तेज बुखार ऑख नाक से पानी गिरना पैरो में सूजन कठोर एवं चपटी गांठ से शरीर का ढक जाना पशुओं में नैकोटिक घाव सांस लेने में कठिनाई वजन घटना शरीर कमजोर होना गर्भपात अथवा दूध कम होना आदि प्रमुख लक्षण है। लम्पी स्किन बीमारी गोवंशीय पशुओं की बीमारी है जिसका संक्रमण मनुष्यों में नहीं फैलता है। प्रभावित पशु को स्वस्थ पशुओं से अलग करें तथा उनके आवागमन को प्रतिबन्धित कर सदैव स्वच्छ पानी पिलायें। प्रभावित पशु प्रायः 02 से 03 सप्ताह में स्वस्थ हो जाता है। दूध को उबालकर सेवन करें तथा पशु बाड़े गौशाला पशु खलिहान में फिनाइल/सोडियम हाइपोक्लोराइट आदि कीटाणु नाशकों का छिड़काव करें। किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहे एवं उपरोक्त लक्षणों से ग्रसित गोवंश पाये जाने पर तत्काल निकट के पशु चिकित्सालय से सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp