सेवा भारती ने कुष्ठ आश्रम में लगाया मेडिकल कैंप

सेवा भारती ने कुष्ठ आश्रम में लगाया मेडिकल कैंप

सेवा भारती ने कुष्ठ आश्रम में लगाया मेडिकल कैंप

दीपेंद्र सिंह (संपादक)

सेवा भारती चिकित्सा शिविर के माध्यम से कुष्ठ रोगियों का इलाज कर रही है। सेवा के कार्य में हमेशा तत्पर रहने वाले संगठन सेवा भारती के तत्वावधान में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कुष्ठ आश्रम में किया गया l शहर से लगे गोपाल सरस्वती विद्यालय के पीछे स्थित कुष्ठ आश्रम में लगे चिकित्सा शिविर में एक एम्स में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीतू अग्रवाल श्रद्धा सिंह के साथ जनरल सर्जरी अजय गौड़ , देव उत्कर्ष और संतोष रानी ने आश्रम में निवास करने वाले मरीजों का इलाज किया l कैंप का उद्घाटन सीओ सिटी अमित सिंह ने किया उन्होंने बताया की सेवा भारती का कार्य सराहनीय है वह जब से रायबरेली में हैं लगातार देख रहे हैं की सेवा भारती इसी तरह के सेवा के कार्य करके समाज के उसे स्टार के लोगों को संरक्षित कर रहा है जो मुख्य धारा से दूर है l

मेडिकल कैंप

कुष्ठ आश्रम में लगाया मेडिकल कैंप
कुष्ठ आश्रम में लगाया मेडिकल कैंप

सेवा भारती के प्रांतीय पदाधिकारी गया प्रसाद शुक्ला ने मुख्य रूप से संगठन का उद्देश्य बताते हुए जानकारी दी की जय कुष्ठ सेवा आश्रम में रहने वाले वह कुष्ठ रोगी और उनकी महिलाएं जिन्हें इलाज का अभाव रहता है वह खुलकर अपनी बात कहें और महिला चिकित्सक उनको समझ और उनका इलाज कर सकें इसके लिए इस शिविर का आयोजन कुछ सेवा आश्रम में लगाया गया है l चिकित्सक डॉक्टर श्रद्धा सिंह व डॉक्टर नीतू अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं में बहुत सी ऐसी बीमारियां होती हैं जिनका इलाज समय से होना चाहिए आश्रम में रहने वाली यह महिलाएं जागरूकता की कमी के कारण हमेशा इस तरह की बीमारियों से पीड़ित रहती हैं इस शिविर के माध्यम से उन्हें इलाज उपलब्ध हो पाएगा जिससे उन्हें अपने शारीरिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी l

समर्पण फाउंडेशन दिल्ली से डॉक्टर देव उत्कर्ष ने भी कुष्ठ आश्रम के मरीज से उनकी समस्याओं को पूछ कर इलाज सुनिश्चित किया l शिविर में सहयोग करने के लिए बहुत से समाजसेवी भी आगे आए जिसमें महेंद्र अग्रवाल , सेवा भारती के जिला अध्यक्ष नीरज गुप्ता चिकित्सा आयाम प्रमुख विपुल श्रीवास्तव अनुराग सिंह निलेश सचान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नगर कार्यवाह शिवानंद कृष्ण नगर सेवा प्रमुख राकेश तिवारी संदीप ,कृष्ण चंद्र सोनकर अतुल सिंह गोवर्धन सिंह प्रमोद हमेंद्र रणविजय

“Thanks for watching, but don’t forget to like and subscribe our news channel……….HM NEWS NOW”

बेस्ट #GST बिलिंग सॉफ्टवेयर VYAPAR SOFTWARE अब रायबरेली में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ट्रेनिंग के साथ साफ्टवेयर उपलब्ध है।

संपर्क करें ..
अमन आई0 टी0 सर्विसेज कैनाल रोड , रायबरेली
कॉल करें -8318442566

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp