साइबर क्राइम को लेकर शादी के कार्ड से शुरू हो रही धोखाधड़ी से रहें सतर्क।
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
रायबरेली में बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर रायबरेली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। इस बार साइबर ठगों ने शादियों के सीजन का फायदा उठाते हुए एक नया तरीका अपनाया है। ठग अब व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले शादी के कार्ड को हथियार बना रहे हैं और लोगों से सिम पोर्ट कराने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने इस धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए बताया कि साइबर अपराधी अब लोगों को धोखा देने के लिए व्हाट्सएप पर आने वाले शादी विवाह के कार्ड का सहारा ले रहे हैं।
इस कार्ड के जरिए लोग एक लिंक पर क्लिक करने के लिए प्रेरित होते हैं जो उन्हें एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहता है। सिन्हा ने आगे कहा कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से यदि कोई व्यक्ति अनजाने में APK फाइल डाउनलोड करता है तो वह उसका मोबाइल हैक कर सकता है। इस तरह के ऐप्स के जरिए ठग आपका बैंकिंग और अन्य व्यक्तिगत डेटा चुराकर आपके अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं। यही नहीं ये ठग आपके अकाउंट का बैलेंस भी खाली कर सकते हैं।
रायबरेली पुलिस लगातार आम जनता को इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक कर रही है। सिन्हा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अंजान व्हाट्सएप नंबर से आए संदेशों या लिंक पर न क्लिक करें और न ही किसी अनजान स्रोत से APK फाइल डाउनलोड करें। अगर कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो जाता है तो वह तुरंत 1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए जनता को हर संभव जानकारी दी जाएगी।
If you believe that we provide you the best possible news, then immediately subscribe our news channel…..HMNEWS NOW