रोटरी क्लब द्वारा जी.जी. आई .सी देवानंदपुर रायबरेली में बच्चों की क्लास के लिए विद्यालय को 25 सीलिंग फैन भेंट कराएं।
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
रोटरी क्लब रायबरेली द्वारा स्थानीय श्री के.बी. सिन्हा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज देवानंदपुर रायबरेली में अपने उद्देश्य मानव सेवा ही सच्ची सेवा को चरितार्थ करते हुए बच्चों की क्लास के लिए विद्यालय को 25 सीलिंग फैन भेंट में दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए रोटरी क्लब रायबरेली के अध्यक्ष रो. विकास दीक्षित ने उपस्थित सभी रोटेरियन प्रधानाचार्या श्रीमती बरखा सिंह विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस मानवता की सेवा के कार्य लिए रो. उमेश सिकरिया ने बहुत ही सराहनीय प्रयास किया और मात्र एक दिन में सभी सदस्यों के सहयोग से विद्यालय के लिए 25 पंखों की व्यवस्था की।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब रायबरेली के पूर्व अध्यक्ष एवं स्वर्ण जयंती वर्ष के प्रभारी रो. राजेश शर्मा ने बताया की रोटरी क्लब रायबरेली ने सेवा के 50 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं एवं इस स्वर्ण जयंती वर्ष में रोटरी क्लब सेवा के विभिन्न कार्यों को और बढ़-चढ़ के कर रहा है। उन्होंने बताया इसी क्रम में रोटरी क्लब रायबरेली अन्य सेवा कार्य विभिन्न स्थानों पर करता रहेगा।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बरखा सिंह ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब रायबरेली के इस सराहनीय प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि रोटरी क्लब रायबरेली के प्रयासों से अब सभी कमरों में फैन लग जाने से शिक्षण कार्य को व बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने की दिशा में और गति प्रदान होगी साथ ही अच्छा वातावरण भी मिल सकेगा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी क्लब रायबरेली के वरिष्ठ सदस्य रो. आर. के.सोनी रो. वी. एन. गुप्ता रो. अरविन्द श्रीवास्तव रो.अजय त्रिवेदी रो.संजय जीवनानी रो.संदीप जैन रो राकेश पाण्डेय रो.गणेश गुप्ता रो. गोविन्द खन्ना रो.विवेक सिंह आदि उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी रो उमेश सिकरिया ने विद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगे भी विद्यालय में बच्चों की शिक्षा क्षेत्र में सहयोग का आश्वासन दिया।
If you believe that we can guide you, then immediately subscribe to our you tube channel—HM NEWS NOW
jukv8r