बालक-बालिका टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

सब जूनियर बालक-बालिका टेबुल टेनिस प्रतियोगिता

राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

दीपेंद्र सिंह (संपादक)

क्रीडाधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जिला खेल कार्यालय पं० मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका टेबुल टेनिस की चल रही जिसमे कि प्रदेश के सभी मण्डलों से आये हुऐ  बालक – बालिका वर्ग इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल का परिणाम के बारे में बताया है कि इस खेल प्रतियोगिता में मण्डीय टीम में प्रयागराज प्रथम एवं लखनऊ द्वितीय तथा तृतीय कानपुर बालक वर्ग में रही। बालिका वर्ग में मण्डलीय टीम में लखनऊ प्रथम प्रयागराज द्वितीय एवं कानपुर तृतीय रही।

टेबुल टेनिस प्रतियोगिता
टेबुल टेनिस प्रतियोगिता

 

 

 

 

 

 

प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि निर्मीय मित्रा अवैतनिक सचिव उ०प्र० टेबिल टेनिस संघ लखनऊ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान अत्याधिक गणमान्य लोग उपस्थित होकर मैच का आन्नद लिया।

सुनील जोशी पूर्व सेवानिवृत्त प्रभारी क्षेत्रीय कीडाधिकारी आगरा सुश्री पूनम लता राज कीडाधिकारी प्रतापगढ़ अर्जवर खेल विभाग उ०प्र० लखनऊ आरिफ नियाज अन्तर्राष्ट्रीय अम्पायर सुल्तानपुर राजेश सिंह सचिव टेबिल टेनिस संघ रायबरेली अश्वनी त्यागी उपकीडाधिकारी शामली लक्ष्मी कान्त शुक्ला जिला ओलम्पिक संघ रायबरेली अजय कुमार चन्देल जिला कीडा सचिव जिला विद्यालय रायबरेली राजीव अग्रवाल जिला बैडमिन्टन सचिव रायबरेली प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित रहे।

उपरोक्त प्रतियोगिता का सम्पूर्ण संचालन धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तक कीडाधिकारी जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा किया गया। कीडाधिकारी रायबरेली द्वारा खिलाडियों को खेल के प्रति उत्साह बढ़ाया एवं बढ़िया खेल प्रर्दशन करने हेतु प्रेरित किया।

इस भव्य प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु श्री मुकेश कुमार उपकीडाधिकारी बाबूलाल मन्जू नरेश कुमार निषाद पिन्कू कुमार अश्वनी चन्द्रा शोएब खान किरन कुमारी लीना सिंह कोच द्वारा सहयोग प्रदान किया गया साथ विभाग की ओर से दिये गये दिशा-निर्देशो तथा उच्चाधिकारियों के अनुपालन में प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।

प्रतियोगिता के अवसर पर वरिष्ठ खिलाडीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता और अन्त में कीडाधिकारी रायबरेली ने प्रतियोगिता में आये हुऐ समस्त खिलाडियों एवं आगन्तुको दर्शकों का आभार प्रकट किया।

IF YOU BELEIVE THAT WE PROVIDE YOU THE BEST POSSIBLE NEWS, THEN IMMEDAITELY SUBSCRIBE TO OUR YOU TUBE NEWS CHANNEL……HM NEWS NOW

बेस्ट #GST बिलिंग सॉफ्टवेयर VYAPAR SOFTWARE अब रायबरेली में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ट्रेनिंग के साथ साफ्टवेयर उपलब्ध है । संपर्क करें ..
अमन आई0 टी0 सर्विसेज कैनाल रोड , रायबरेली
कॉल करें -8318442566

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp