आईजी जोन प्रशांत कुमार और कमिश्नर ने की महा कुम्भ तैयारियों की समीक्षा
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर रायबरेली में होने वाली तैयारियों का जायज़ा लेने आज लखनऊ मण्डल की कमिशनर रौशन
जैकब और आईजी जोन प्रशांत कुमार यहां पहुंचे हैं।
रायबरेली और यहां लखनऊ से पहुंचे आईजी और कमिशनर ने पुलिस स्वास्थ्य विभाग पीडब्लूडी पंचायत राज विभाग
और सिंचाई विभाग के अफसरों के साथ पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस में बैठक की।
इस दौरान रायबरेली से होकर प्रयागराज जाने वाले कुम्भ यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का भी लिया जायज़ा लिया।
महा कुम्भ के दौरान
यहां होल्डिंग एरिया समेत प्रयाप्त मार्ग प्रकाश पानी और उनके रुकने के लिए स्थान चिन्हित करने का शासन ने निर्देश दिया था।
इसी निर्देश का पालन करते हुए डीएम हर्षिता माथुर व एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय जॉइन
मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा व सीएमओ डॉ नवीन चंद्रा सहित ज़िलें भर के अधिकारियों के साथ आईजी और कमिशनर ने यहां हो
रही तैयारियों का ब्यौरा लिया।
इसी के साथ आईजी लखनऊ रेंज प्रशान्त कुमार ने पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया का जायजा लिया।
आज से अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। पहले दिन 75 अभ्यर्थियों का होगा वेरिफिकेशन।
पुलिस लाइन में हो रही प्रक्रिया। वही रौशन जैकब कमिशनर ने बताया कि कुंभ की तैयारी को लेकर के आज मैं यहां आई हूं।
कुंभ को लेकर के जितने भी विभाग हैं उन सब की समीक्षा की है। जिसमें पीडब्लूडी स्वास्थ्य विभाग ट्रैफिक पुलिस सभी विभागों
की समीक्षा में सारी चीज संतोषजनक पाई गई है।
जो भी लोग यहां से होकर जाएंगे उनके लिए इलाहाबाद से पहले एक होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा।
वहां पर उनकी सुविधा के लिए जो तैयारी की जानी है उसमें स्वास्थ्य है। ट्रैफिक डॉवर्ज़न और लाइटिंग है। सारी सुविधाओं को
दिया जाना है। फेलिसिटेशन सेंटर बनाये जाएंगे। इन सब चीज़ों पर काम हो रहा है।
“Thanks for watching, please don’t forget to like and subscribe our news channel…HM NEWS NOW