रायबरेली जिले में रहने वाले निःसंतान दम्पत्तियों व कैंसर रोगियों के लिए बड़ी सौगात
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
रायबरेली और आसपास के जिले में रहने वाले निःसंतान दम्पत्तियों व कैंसर रोगियों को मिली बड़ी सौगात निःसंतान दम्पत्तियों व
कैंसर रोगियों के लिए मुफ्त ओपीडी की हुई शुरुआत।
रायबरेली शहर में राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट दिल्ली के एचओडी डॉक्टर शिवेंद्र सिंह, डॉक्टर अमिताभ सिंह व माइरी इंस्टिट्यूट
ऑफ़ फर्टिलिटी और आईवीएफ सेंटर नोएडा की डायरेक्टर डॉ प्रीती सिंह के द्वारा शहर में निःशुल्क कैंसर की ओपीडी व निसंतान
दंपत्तियों को आईवीएफ के जरिए संतान प्राप्त करने की सुविधा दी गई है।
राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट के एचओडी डॉक्टर शिवेंद्र सिंह ने बताया कि देश में जिस तरह से कैंसर के रोगी बढ़ रहे हैं वह एक
चिंता का विषय है उन्होंने लोगों को धूम्रपान से बचने के साथ ही खान-पान को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मुफ्त ओपीडी की हुई शुरुआत
डॉ शिवेंद्र सिंह ने कहा कि आज कल सबसे ज्यादा मुंह के कैंसर के रोगी आ रहें हैं जिसका कारण तंबाकू सिगरेट और गुटका है
इससे नौजवानों को बचाना चाहिए,वहीं डॉक्टर प्रीति सिंह ने बताया कि निसंतान दंपतियों को इलाज के लिए अब लखनऊ या
दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा यह सुविधा उनको रायबरेली में उपलब्ध होगी।
माइरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फर्टिलिटी एंड आईवीएफ सेंटर नोएडा डायरेक्टर डॉ प्रीति सिंह ने बताया कि जो भी निसंतान दंपत्ति दिल्ली
मुम्बई कलकत्ता जैसे बड़े शहरों के चक्कर लगाते थे उन्हें अब सारी सुविधाए यही मिल जाएगी। अब उन्हें बड़े शहरों के चक्कर
लगाने की जरूरत नहीं है जो भी दंपती संतान चाहते हैं उनके लिए अब शहर में आईवीएफ सेंटर खुल गया है जिसमे सबसे बेहतर
सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
“Thanks for watching but don’t forget to like and subscribe our news channel…….HM NEWS NOW”