डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयर हाउस की साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस की सुरक्षा, लाग बुक, सीसीटीवी कैमरा आदि के बारे में जानकारी ली गई।
वेयर हाउस के आंतरिक निरीक्षण दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि वेयर हाउस में संरक्षित की गयी ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था तथा रखरखाव की व्यवस्थाओं से पूर्ण संतुष्ट दिखें। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस की छत का भी निरीक्षण करते हुए वहां जमी घास को हटाने के लिए कहा तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
“Thanks for watching, but don’t forget to like and subscribe our news channel………HM NEWS NOW”