महिला बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

महिला बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

महिला बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

दीपेंद्र सिंह (संपादक)

रायबरेली में महिला बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनुपम शौर्य ने बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ और जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया।सचिव ने कारागार की बैरकों, महिला बैरक, पाकशाला, चिकित्सालय और लीगल एड क्लीनिक का दौरा किया।उन्होंने बंदियों से उनके अधिवक्ता की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन मामलों की भी जानकारी ली, जहां जमानत मंजूर होने के बाद भी जमानतदार न मिलने के कारण बंदियों की रिहाई नहीं हो पाई है।निरीक्षण के दौरान सचिव ने जेलर को बैरकों में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद महिला बंदियों के लिए विधिक अधिकारों पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिला बंदियों की शिक्षा और व्यवसाय से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, जेलर हिमांशु रौतेला, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल जय सिंह यादव, जेल चिकित्सक डॉ. सुनील अग्रवाल, और उपकारापाल धर्मपाल सिंह व अंकित गौतम मौजूद रहे।

“Thanks for watching, but don’t forget to like and subscribe our news channel…………HM NEWS NOW”

VYAPAR (व्यापार) एक बिज़नेस अकॉउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो भारत के छोटे बिज़नेसमैन के लिए इनवॉइस, इन्वेंट्री, अकॉउंटिंग की ज़रूरत को पूरा और बहुत कुछ आसान करने के लिए बना है! जानें क्या है #vyparapp हमारें इस लिंक पर जा कर लोड करें और पाएं ट्रेनिंग फ्री और डिस्काउंट भी ..
VyaparApp Installation Link
Desktop Link :
Mobile Link:
AMAN IT SERVICES
CANAL ROAD , RAEBARELI
CALL 08318442566

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp