ओम कान्वेंट स्कूल डिहवा नगरा में 25 नवंबर 2023 को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन हुआ।
अंसारी सर… आदित्य सर.. प्रबीन सर… रोहित सर.. प्रीतम सर.. पूजा मिस की अगुवाई में.. बच्चों ने ढेर सारे साइंस प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किये।
कक्षा 10 से – मंजीत,प्रीत,रियांशु, अंजली, प्रीति,ममता, रितिका।
कक्षा 9 से -आदित्य, यश, शिवानंद, अनुज, आदित्य, प्रिंस, हिमांशु, सुदीक्षा, मान्या, सरोजिनी, रितिका
कक्षा 8 से – ऋषभ, गौरव, रूद्र, अमन, आदित्य, हर्ष, अनुपमा, इशू, ज्योति, खुश्बू, सिमरन, चांदनी, रिया, अंशु, आस्था,माया, अश्मिता, अनुराग और सूर्याप्रताप।
कक्षा 7 से अंकित एवं दिव्यांश।
ने जंगल safari का बेहतरीन प्रोजेक्ट प्रदर्शित किया।
सभी बच्चों ने अपने सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन से मन्त्रमुग्ध किया।
विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन हुआ।
