फीरोज गांधी कॉलेज रायबरेली वार्षिक खेलकूद-2024 का हुआ उद्घाटन ।

रायबरेली । फीरोज गांधी कॉलेज रायबरेली वार्षिक खेलकूद-2024 के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रयागराज को पुष्प कुछ भेंट कर प्रबंध मंत्री ने अभिनंदन किया तथा क्रीडा समिति की अध्यक्ष प्रोफेसर यामिनी शर्मा ने बैच व कैप लगाकर सम्मानित किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश श्री तरुण सक्सेना को प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य अनुभव भार्गव ने पुष्पगुच्छ भेंटकर तथा क्रीड़ा समिति आयोजन सचिव प्रोफेसर सी लाल ने बैच व कैप लगाकर सम्मानित किया।

विशिष्ट समागत के रूप में एडिशनल प्रिंसिपल जज चंद्रमणि मिश्रा जी, एडिशनल सीजीएम सतीश कुमार जी,एडिशनल सीजेएम सूर्यभान वर्मा तथा न्याय अधिकारी ऊंचाहार मानु गुप्ता जी को कमेटी के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर व बैच व कैप पहना कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव जी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेना चाहिए । हमें निरर्थक चीजों से भी सीख लेनी चाहिए। कॉलेज के अनुशासन की तारीफ की, अनुशासन सिखने में खेलों की भूमिका पर चर्चा की व जनपद रायबरेली के खिलाड़ियों विशेष रुप से पद्मश्री सुधा सिंह, आरपी सिंह, स्वप्निल सिंह आदि का उदाहरण खिलाड़ियो के मध्य प्रस्तुत किया।

फीरोज गांधी कॉलेज रायबरेली वार्षिक खेलकूद-2024 का हुआ उद्घाटन

कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार त्रिपाठी ने समग्र अतिथियों का स्वागत किया। माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई ज्योति प्रज्ज्वलन किया गया वह शपथ ग्रहण के साथ कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा की गई। अध्यक्षीय उद्बोधन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव भार्गव सर ने दिया। कॉलेज के प्रबंध मंत्री इंजी अतुल भार्गव ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का न केवल शारीरिक विकास अपितु मानसिक विकास भी होता है। मुख्य अतिथि महोदय का परिचय कॉलेज के उप प्राचार्य डा बद्री दत्त मिश्र ने दिया।

मुख्य अतिथि को प्रबंधमंत्री अतुल भार्गव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव भार्गव ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।विशिष्ट अतिथि को कालेज प्राचार्य प्रो मनोज कुमार त्रिपाठी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने 800 मीटर महिला वर्ग- प्रथम स्थान-मुस्कान द्वितीय स्थान-प्रीती यादव व तृतीय स्थान- खुश्बू यादव तथा 800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान- विक्रम यादव द्वितीय स्थान- अंशुमान और तृतीय स्थान पर अनूप कुमार आदि प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इंटरयूनिवर्सिटी खेले विद्यार्थियों को कॉलेज के संस्थापक प्रबंधमंत्री श्रद्धेयओंकार नाथ भार्गव स्मृति पारितोषिक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर आजेंद्र प्रताप सिंह ने किया । इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ आदर्श कुमार डा संजय पान्डेय पूर्व प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार  प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य सुनील तिवारी  संजय श्रीवास्तव तथा डा शैलेन्द्र त्रिपाठी, प्रोफेसर संजय सिंह, डॉक्टर अलका सिंह डॉक्टर रीता रानी डॉक्टर डेजी रानी डा शिखा  डॉ अनिल कुमार डॉ विनय सिंह, डॉ दिनकर त्रिपाठी डॉ अरविंद सिंह, डॉक्टर श्रवण दीक्षित, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ गरुण  डा बिजेंद्र ,डा सत्यजीत डॉ हरवेश राना डॉ अनुभव विश्वकर्मा आदि विभिन्न विभागों के प्रोफेसर्स व कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp