कृषक उन्नत किस्म का आलू बीज उद्यान विभाग से कर सकते हैं प्राप्त।

कृषक उन्नत किस्म का आलू बीज उद्यान विभाग से कर सकते हैं प्राप्त।

दीपेंद्र सिंह (संपादक)

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि शासना द्वारा आलू उत्पादक कृषकों एवं एफपीओ के मध्य नकद मूल्य पर आलू बीज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्व निर्धारित विक्रय दर 3495/प्रति कुन्तल में 500 रूपए कुन्तल की कमी करते हुए 2995 रुपए कुन्तल निर्धारित किया गया है। (शोध संस्थाओं एवं सरकारी संस्थाओं को छोड़कर) उन्होंने कहा है कि इच्छुक कृषक/एफपीओ नकद मूल्य 2995 रूपए प्रति कुन्तल पर आलू बीज कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, रायबरेली में आकर प्राप्त कर सकते हैं।

अधिक जानकारी हेतु प्रभारी 4401/आलू, वीरेश कुमार, व०उ०नि० के मोबाइल नंबर-9450846622 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp