इंदिरा डैम पर 15 नवंबर से शुरू होगा तीन दिवसीय कार्तिक मेला महंत दिव्या करेंगी शुभारंभ। 

इंदिरा डैम पर 15 नवंबर से शुरू होगा तीन दिवसीय कार्तिक मेला महंत दिव्या करेंगी शुभारंभ। 

दीपेंद्र सिंह (संपादक)

राजधानी के इंदिरा डैम पर लगने वाला तीन दिवसीय कार्तिक मेला 15 नवंबर से शुरू होगा। महंत दिव्या इसका शुभारंभ करेंगी। इसमें कव्वाली दंगल सहित कई कार्यक्रम होंगे। राजधानी लखनऊ में इंदिरा डैम के पास 15 नवंबर से होने वाले तीन दिवसीय कार्तिक मेले की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक हुई। तय किया गया कि मेले को ऐतिहासिक बनाने के साथ ही इसके जरिए सर्वधर्म सद्भाव का संदेश दिया जाएगा।

मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि 15 से 18 तक चलने वाले मेले में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव के साथ ही विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधानों एवं बीडीसी ने आर्थिक सहयोग देने और मेले को भव्य बनाने का आश्वासन दिया। मेले में दंगल जवाबी कव्वाली  बिरहा और नौटंकी सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। पहले दिन मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी के साथ गोमती पूजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता रामनाथ पाल ने की एवं संचालन सुरेश यादव ने किया। इस दौरान प्रधान रामविलास उमेश गुरु प्रसाद राजेश यादव प्रताप बाबू अमरजीत यादव अश्विनी कुमार गौतम बालक राम रावत विनोद कुमार यादव प्रमोद उर्फ कल्लू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp