मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित ग्राम उत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का रीबन काटकर उद्घाटन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
दीपेंद्र सिंह (संपादक
मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट द्वारा ग्राम पट्टी नरवर देवरा मूरतगंज कौशांबी में आयोजित ग्राम उत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम का रीबन काटकर उद्घाटन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पश्चात किसान मेला एवं विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही औद्यानिक क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया व किसान बंधुओं को बीज का वितरण किया गर्भवती बहनों की गोद भराई एवं शिशुओं के अन्नप्राशन का अवसर प्राप्त हुआ।
इस ट्रस्ट के सेवा कार्य के द्वारा योग्य चिकित्सकों के माध्यम से साप्ताहिक निःशुल्क चिकित्सा कार्य और समय-समय पर गाँव-गाँव में एक दिवसीय शिविर लगाकर (एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद) दवाओं का वितरण करते आ रहे हैं।माननीय प्रधानमंत्री जी के 2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर खुशहाल किसान समृद्ध भारत को समर्पित करने के उद्देश्य से सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहें हैं। इस क्षेत्र के किसानों का एक बहुत बड़ा वर्ग बागवानी एवं सब्जियों का कार्य करते आ रहे है। इस क्षेत्र में अनुमानित 10000 एकड़ से ऊपर केवल करैला की खेती होती है।
कार्यक्रम में श्री राजेंद्र प्रसाद जी पूर्व प्रांत प्रचारक डॉ. अरुण कुमार सिंह कुलपति कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर जोधपुर श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा जी सदस्य राज्य महिला आयोग माननीय पूर्व सांसद कौशांबी श्री विनोद सोनकर जी श्री धर्मराज मौर्य जी जिलाध्यक्ष भाजपा कौशांबी श्री संजय गुप्ता जी पूर्व विधायक चायल श्री शिव मोहन मौर्य जी अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक श्रीमती कविता पासी जी अध्यक्ष नगर पालिका श्री अंगद सिंह कुशवाहा जी संयोजक श्रम प्रकोष्ठ श्रीमती नीतू कन्नौजिया जी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्री राम बहोरी जी श्री अजित कुमार श्रीवास्तव जी मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी किसान बंधु,पदाधिकारी गण एवं मंडी परिषद व उद्यान विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।