भारतीय पुलिस सेवा के 20 प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास पर मुलाकात की गई।
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
इस अवसर पर श्री दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह, श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, श्रीमती तिलोत्तमा वर्मा, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण, श्री अमिताभ यश, एडीजी कानून एवं व्यवस्था, श्री बी.डी. पॉलसन, एडीजी प्रशिक्षण आदि उच्चाधिकारी गण भी उपस्थित रहे। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रशिक्षु अधिकारियों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया।
1- अधिकारियों को जनसंवाद बनाए रखते हुए जनता से अच्छा व्यवहार करना चाहिए और मेरिट पर उनका कार्य करना चाहिए।
2- जनपदीय नियुक्ति के दौरान अधिकारियों को वहां की भौगोलिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत का अध्ययन करना चाहिए और मानिंद व्यक्तियों से मुलाकात करनी चाहिए।
3- नियुक्ति के प्रारंभिक वर्षों में अधिकारियों के द्वारा किये गये अच्छे कार्य सेवा पर्यंत उनकी छवि का निर्धारण करेगी।
4- प्रशिक्षु अधिकारियों को महाकुंभ 2025 में प्रशिक्षण हेतु सम्बद्ध किया जाएगा जहां उन्हें भीड़ नियन्त्रण, यातायात प्रबंधन, जनता से मधुर व्यवहार एवं पुलिसिंग के विभिन्न आयामों पर बहुमूल्य प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
प्रशिक्षु अधिकारियों को इस अवसर का लाभ प्राप्त कर पूर्ण मनोयोग से महाकुंभ में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी व्यावसायिक दक्षता में गुणात्मक वृद्धि करनी चाहिए। माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य एवं कैरियर के लिए शुभकामनायें दी।
If you believe that we provide you the best possible news, then immediately subscribe to our news channel…HMNEWS NOW