रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया और सीआरपीएफ के नव आरक्षियों ने देश रक्षा की शपथ ली
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
यूपी के अमेठी में भादर के त्रिसुंडी स्थित सीआरपीएफ के रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में नव आरक्षियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी प्राचार्य प्रशिक्षण केंद्र त्रिसुंडी रास बिहारी सिंह शामिल हुए। त्रिसुंडी स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का ग्रुप सेंटर है। ग्रुप सेंटर के परिसर में ही रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर आरटीसी का भी संचालन होता है। आरटीसी में देश के विभिन्न प्रांतों के नव आरक्षियों ने कठिन प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए केंद्रीय पुलिस बल के पूर्ण रूप से जवान बने।
सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान नव आरक्षियों को कड़ी मेहनत अनुशासन युद्ध अवरोध हथियार और बिना हथियार के लड़ाई सहन शक्ति गोला बारूद के साथ आपदा प्रबंधन मानवाधिकार भीड़ एवं दंगा नियंत्रण आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अलग-अलग स्थानों पर पोस्टिंग दी गई। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सभी रिक्रूटों को आरटीसी में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान देश सेवा के साथ पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण के पूर्व नव आरक्षियों ने परेड भी किया। इस मौके पर नव आरक्षियों ने रणकौशल का प्रदर्शन करने के साथ पंजाब के भांगड़ा असम राज्य का प्रसिद्ध नृत्य बिहू सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। लोगों ने जवानों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी मुक्तकंठ से सराहना की। दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौ आरक्षी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या सीआरपीएफ ग्रुप के अफसर व कर्मी मौजूद रहे।