उपनिदेशक पंचायत ने ग्राम पंचायत दरीबा एवं निर्मित जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर का किया गया निरीक्षण।
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
उपनिदेशक लखनऊ मंडल शाश्वत आनंद सिंह तथा उपनिदेशक मुख्यालय राघवेंद्र द्विवेदी ने ग्राम पंचायत दरीबा एवं जिला पंचायत द्वारा निर्मित जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर का निरीक्षण किया।निरीक्षण से पहले उपनिदेशक ने जिला पंचायत के एएमए राजेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ सौम्य शील सिंह एवं सभी एडीओ पंचायत के साथ विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने जिला पंचायत को डीपीआरसी की बाउंड्री एवं गेट शीघ्र लगाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा सभी अपूर्ण जन सुविधा केंद्रों को 31 दिसंबर तक बन जाएं और अंत्येष्टि स्थलों पर वृक्षारोपण कर उपवन बनाए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों का फोकस जन सुविधा केंद्र के माध्यम से अधिक से अधिक सुविधा पंचायत सचिवालय से देने पर हो। सभी नवनियुक्त पंचायत सहायकों की ट्रेनिंग डीपीआरसी पर कराई जाए और भविष्य में स्वयं की आय के आधार पर ही ग्राम निधि दी जाएगी। इसके लिए सभी ग्राम पंचायतें अपनी आय बढ़ाने पर जोर दें। उन्होंने निर्देशित किया कि 31 जनवरी 2025 तक सभी ग्राम मॉडल घोषित हो जाए। शौचालय का आवंटन शत प्रतिशत हो जाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने जिले में सर्वाधिक सेवा देने वाले 3 पंचायत सहायकों एवं तकनीकी नवाचार के माध्यम से आदर्श गांव बनाने वाली प्रधान डीह को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भी दिया।निदेशक पंचायती राज अटल कुमार राय ने पंचायत सहायकों द्वारा प्रत्येक गांव में 10 से 25 निर्धनतम परिवारों का चिन्हीकरण त्वरित गति से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्य सचिव महोदय शीघ्र दिसंबर माह में प्रदेश के समस्त पंचायत सहायकों के साथ वेबिनार के माध्यम से वार्ता भी करेंगे।
If you believe that we provide you the best possible news, then immediately subscribe to our you tube news channel…..HMMEWS NOW