रायबरेली वासियों को मिलेगी बड़ी सौगात शहर क्षेत्र की 33 सड़कों का कार्य प्रगति पर शुरू

रायबरेली वासियों को मिलेगी बड़ी सौगात शहर क्षेत्र की 33 सड़कों का कार्य प्रगति पर शुरू

दीपेंद्र सिंह (संपादक)

रायबरेली सदर विधायक अदिति सिंह की सख्ती का दिखा, बड़ा असर शहर वासियों को मिलेगी अच्छी सड़कों की सौगात, शहर क्षेत्र की,33 सड़कों का कार्य प्रगति पर शुरू जल निगम की कार्यदाई संस्थाओं ने शुरू किया सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत का कार्य जेल रोड के भी बहुरेंगे दिन, रायबरेली से भाजपा की लोक प्रिय सदर विधायक अदिति सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की मुख्य सचिव मनोज सिंह के रायबरेली दौरे के समय उनके द्वारा सिविल लाइन डालने के बाद सड़कों की मरम्मत न होने से शहर वासियों की समस्या से अवगत कराया गया था


जिसके बाद मुख्य सचिव ने संबंधित कार्य दाईं संस्था को कड़ी फटकार लगाई थी और कार्यरथी संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने की बात सामने आई थी,  सदर विधायक अदिति सिंह ने बताया कि उन्होंने खुद मरम्मत कराई जा रही सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल निगम के द्वारा शहर में लगभग 10 किलोमीटर से अधिक सड़कों को खोद कर उसमें सीवर लाइन डाली जा चुकी है लेकिन उनकी मरम्मत न होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया लगभग तीन से चार किलोमीटर की सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका और से सड़कों का निर्माण जल्द पूरा होगा इसके साथ ही उन्होंने जेल रोड को पीडब्ल्यूडी व एनएचआईं को हैंड ओवर करने के लिए जल्द प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा ताकि भविष्य में समय से सड़कों की मरम्मत हो वहीं कुछ दिन पहले सर्वोदय नगर में बनी सड़क भ्रष्टाचार के भेद चढ़ गई इसकी भी शिकायत सदर विधायक अदिति सिंह से की गई, तो उन्होंने कहा की जल्द ही ठीक करा दी जाएगी और जिले की जो भी समस्याएं है उनको तत्काल दूर की जाएगी।

IF YOU BELEIVE THAT WE PROVIDE YOU THE BEST POSSIBLE NEWS, THEN IMMEDIATELY SUBSCRIBE TO OUR YOU TUBE NEWS CHANNEL…..HMNEWS NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp