राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह (minister dinesh partap singh ) ने कोल्ड स्टोरेज में मारा छापा
आलू स्टोरेज की समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री का बड़ा कदम
पैर में चोट लगे होने के बावजूद भी अलग-अलग कोल्ड स्टोरेज पर जाकर कर रहे छापेमारी
लापरवाही बरतने के आरोप में सलोन के उद्यान निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का दिया निर्देश
राज्य मंत्री के छापेमारी के कारण विभाग में मचा हड़कंप
कोल्ड स्टोरेज में किसानों के आलू रखने में आ रही थी समस्याएं
जगतपुर, सलोन, लालगंज सहित अन्य स्थानों पर की जा रही है छापेमारी