4 दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर : कल्याणम करोति लखनऊ व ग्रीन गैस लिमिटेड का आयोजन

समाजसेवी संस्था कल्याणम करोति लखनऊ एवं ग्रीन गैस लिमिटेड (cng )द्वारा सामाजिक दायित्व(csr) के अंतर्गत बहुमूल्य सहयोग से 4 दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन मल्हौर रोड गोमतीनगर व अमौसी कानपुर रोड फिलिंग स्टेशन पर दिनांक 13 से 16फरवरी2024 को किया गया।4 दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर : कल्याणम करोति लखनऊ

मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अभिजीत कौर जी के निर्देशन में kgmu डॉक्टरर्स की टीम द्वारा यह परीक्षण किया गया।


इस 4 दिवसीय नेत्र शिविर में मेडिकल कॉलेज नेत्र विभाग की टीम ने 827(444+383) नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। जाँच के उपरांत 580 नेत्र रोगियों को पढ़ने वाले (रीडिंग ग्लास )निशुल्क वितरित किये गए। सभी आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई गयी।नेत्र परीक्षण के पश्चात मोतियाबिंद से ग्रसित 27 नेत्र रोगियों को मेडिकल कॉलेज में निशुल्क ऑपरेशन के लिए प्रेरित किया गया।

ग्रीन गैस से श्री आशुतोष जी, श्री सूर्य कुमार गुप्ताजी, श्री प्रवीण पाल जी, श्री चंचल लोहिया, श्री हरिओम, श्री शुभम वर्मा, श्री पिंटू यादव तथा मुख्यालय से भारी संख्या में अधिकारी चारों दिन सेवा के इस कार्य में उपस्थित रहे।

कल्याणम करोति संस्था से महामंत्री राष्ट्रगौरव शर्मा, श्री हरीश मलिक जी,श्री पी एल यादव जी,श्री चंद्रकिशोर मिश्रा जी,श्री सुरेंदर मिश्रा, राजेंद्र पाल, श्री संजय यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कल्याणम करोति के सचल नेत्र परीक्षण वाहन जिसमें अत्य आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं उससे गुणवत्ता परक सेवाएं प्रदान की गयी 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp