डीएम माला श्रीवास्तव ने किये गेहूं क्रय केंद्र अनुमोदित

Raebareli district magistrate जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ( mala shrivastava ) ने जनपद रायबरेली में रबी विपणन वर्ष 2023-24 के लिए किसानों से सीधे गेहूँ क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाये जाने हेतु एजेन्सीवार कुल 84 गेहूँ क्रय केन्द्र अनुमोदित किये गये है। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये है कि रबी विपणन वर्ष में किसानों से सीधे गेहूँ को क्रय किये जाने और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य लाभ दिलाने की आवश्यक कार्यवाहियां पूरी कर इस सन्दर्भ में प्रचार-प्रसार आदि कर किसानों की सुख-सुविधाओं की व्यवस्था इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि की व्यवस्था गेहूँ क्रय केन्द्रों पर रखे।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया है कि खाद्य विभाग के 20, पी0सी0एफ0 के 63 तथा भारतीय खाद्य निगम के 01 कुल 84 गेहूँ क्रय केन्द्रों की सूची अनुमोदित कर दी गई है। समस्त तहसीलों के सभी विकास खण्डों में निर्धारित स्थानों पर गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित किये जायेंगे।

जिसमें खाद्य विभाग के 20 – रायबरेली मण्डी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ, हरचन्दपुर, महराजगंज उपमण्डी प्रथम, द्वितीय सतांव एट महराजगंज उपमण्डी प्रथम, द्वितीय बछरावां एट महराजगंज उपमण्डी प्रथम, द्वितीय, शिवगढ़, लालगंज मण्डी, ऊँचाहार, जगतपुर, डलमऊ उपमण्डी, सलोन मण्डी प्रथम, सलोन मण्डी द्वितीय, डीह एवं छतोह में खाद्य विभाग के गेहूँ क्रय केन्द्र चयनित है।

। इसी प्रकार पी0सी0एफ0 के 63- सा0स0स0लि0 उत्तरपारा, खागीपुर सड़वा, रतन्सीपुर, खुरेहटी गांेदवारा, रायबरेली एट मण्डी रायबरेली, भांव, दुसौती, लोधवामऊ, रसेहता, डिघिया, लालूपुर चौहान, रहवां, खिजिरपुर करौंदी, कोरिहर, मनेहरु, हलोर, टूक, बैंती, कसरावां, कलुईखेड़ा, मीठापुर बढ़ैया, मल्केगांव, इब्राहिमपुर, खीरों, खुर्रमपुर, ऊँचाहार, रामसाण्डा, रोहनिया, भीख सिद्धौर, दौलतपुर उडवा, कठघर, भीरा गोविन्दपुर, गौरा हरदो, रायपुर टप्पाहवेली, लोदीपुर उतरांवा, धूता, सांई, सुकठा पश्चिम, जलालपुर धई, धरई, बरवलिया, पारी, व्योली, मटका, उमरी, टेकारीदांदू, डीह, पदमनपुर बिजौली, मऊ, परशदेपुर संघ, बारा नं0 1, परैया नमकसार नसीराबाद, छतोह, व सा0स0स0 बेवल, डी0सी0डी0एफ0 लोधवारी एट रायबरेली मण्डी, राहवां अचलेश्वर एट मण्डी रायबरेली, सलोन एट मण्डी सलोन, सह0संघ मेजरगंज, जायस एट कजीपुर तेलियानी एवं भारतीय खाद्य निगम के रायबरेली मण्डी गेहूँ क्रय केन्द्र स्थापित किये गये है।

One thought on “डीएम माला श्रीवास्तव ने किये गेहूं क्रय केंद्र अनुमोदित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp