रायबरेली : कैनाल रोड पर एयरटेल स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन ।
दीपेंद्र सिंह (ब्यूरो)
रायबरेली जनपद में भारतीय एयरटेल लिमिटेड द्वारा एयरटेल स्टोर का भाव हुआ उद्घाटन इस अवसर पर भारतीय एयरटेल के उत्तर प्रदेश सी0ओ0 सोवन मुखर्जी ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ रायबरेली में एयरटेल की सुविधाओं के बारे में लोगों को बताया जिसमें की एमएनपी, नया कनेक्शन ,डीटीएच, रिचार्ज माईफाई डिवाइस, एयरटेल पेमेंट बैंक, ब्रॉडबैंड और भी बहुत कुछ सुविधाओं के बारे में बताया । और यह भी बताया कि रायबरेली जनपद में यदि आप यह बेहतर सुविधाएं लेना चाहते हैं तो हमारे एयरटेल स्टोर जो कि प्रकाश नगर कैनाल रोड रायबरेली पर स्थित है पर आकर के संपर्क कर सकते हैं ।
एयरटेल स्टोर के उद्घाटन में इसके प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर राजेश सिंह सौरभ सिंह के साथ-साथ अन्य एयरटेल के कर्मचारी हुआ अतिथिगण उपस्थित रहे ।
Airtel Store Rae Bareli में भी! एक ऐसा स्टोर जहाँ आपको मिलेगी एयरटेल सम्बंधित बेहतरीन सेवाएं! MNP, नया कनेक्शन, DTH, रीचार्ज, ऑफर, MiFi डिवाइस, एयरटेल पेमेंट बैंक, ब्रॉडबैंड और भी बहुत कुछ|
Prakash Nagar, Canal Road, Rae Bareli
https://raebarelireport.com/?p=3319
*रायबरेली रिपोर्ट* (समाचार पत्र)🪪
*दीपेंद्र सिंह (ब्यूरो)*
मोबाइल :- 9453 269 071