दीपेंद्र सिंह (ब्यूरो)
कनवास क्लब द्वारा आयोजित की जनपद की प्रथम विशाल चित्रकला प्रदर्शनी
25फरवरी रविवार को फीरोज गांधी कॉलेज सभागार में एक विशाल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कैनवास क्लब के संयोजक अभिषेक वर्मा के अनुसार इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों का एक विशाल प्रस्तुतिकरण रायबरेली वाराणसी प्रयागराज लखनऊ दिल्ली कानपुर आदि जनपद, से आए हुए कलाकारों द्वारा कलाकृतियां प्रदर्शित किया गया। ऑयल बेस्ड, एक्रेलिक, स्केचिंग, वाटर कलर, क्राफ्ट, मूर्तिकला, ज्वैलरी आदि अनेक विधाओं का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फीरोज गांधी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी ,और विशिष्ट अतिथि कॉलेज प्रबंधन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव भार्गव जी रहें कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर श्री भरगावों ने कहा रायबरेली के लिए अनोखा कार्यक्रम है इससे छिपी हुई प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ेगा ऐसे आयोजन के लिए हर संभव मदद करने का को कहा है फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने कहा इस तरह की आयोजन बच्चों को प्रेरणा देती है मैं आयोजित समिति का धन्यवाद करता हूं उन्होंने आग्रह किया कि एक दिन और इस प्रदर्शनी को लगाई जाए क्योंकि रविवार होने के कारण विद्यालय बंद था सुरेन्द्र आयल पेंटिंग अंकुश रायबरेली सचिन हैदरगढ़ कि पेन्सिल स्केच ने लोगों को प्रभावित किया अंशिका अवस्थी श्रेया पटेल कंचन प्राची नाज़ आदि का सहयोग सराहनीय रहा