बाकी सब ठीक है सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित मेधा शक्ति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया
रायबरेली रिपोर्ट। (रूपेंद्र सिंह)
महमूदाबाद,सीतापुर
परीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित महमूदाबाद,पहला व रामपुर मथुरा विकास खंडों के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों के पाँच सौ अट्ठावन विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था।
बाकी सब ठीक है सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित मेधा शक्ति परीक्षा में कक्षा पाँच के दो सौ सत्ताईस,कक्षा छः के एक सौ आठ,कक्षा सात के एक सौ पाँच व कक्षा आठ के एक सौ अट्ठारह बच्चों ने प्रतिभाग किया था।एक कक्षा से प्रत्येक विद्यालय से सिर्फ तीन बच्चों को परीक्षा में शामिल किया गया था।शिक्षकों व विद्यार्थियों को परीक्षाफल का बहुत बेसब्री से इंतजार था।
परीक्षाफल घोषित करते हुए ट्रस्ट के प्रबंधक वागीश दिनकर वाजपेयी ने जानकारी दी कि महमूदाबाद ब्लॉक से कक्षा पाँच में प्राथमिक विद्यालय बघाइन के तीन विद्यार्थियों अनमोल,जेबा और अन्नू वर्मा ने सौ में से सौ अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया,कम्पोजिट विद्यालय रसूलाबाद के आकाश सिंह वर्मा ने सत्तासी अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय पण्डितपुरवा की पारुल सिंह ने छियासी अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा छः में कम्पोजिट विद्यालय नबीगंज की नंदिनी ने एक सौ पचीस में से एक सौ पाँच अंक प्राप्त करके प्रथम,इसी विद्यालय की सोनाक्षी देवी ने एक सौ चार अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा कम्पोजिट विद्यालय देवसराय की रूमा देवी ने एक सौ दो अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया।कक्षा सात में कम्पोजिट विद्यालय देवसराय के गोयल यादव ने एक सौ तेरह अंक के साथ पहला,कम्पोजिट विद्यालय जोड़ौरा की बेबी भारती ने एक सौ छः अंकों के साथ दूसरा और इसी विद्यालय की नंदिनी ने एक सौ पाँच अंकों के साथ तीसरा स्थान पाने में सफलता अर्जित की।कक्षा आठ में कम्पोजिट विद्यालय चतुराबेहड़ के निर्मल कुमार ने एक सौ दस अंक पाकर पहले स्थान पर,कम्पोजिट विद्यालय जोड़ौरा की आशा देवी ने एक सौ चार अंक पाकर दूसरे और कम्पोजिट विद्यालय चतुराबेहड़ के रोशन ने एक सौ दो अंक पाकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।बीईओ सीमा चौहान,ट्रस्ट के संरक्षक आरके वाजपेयी,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष हंसराज वर्मा,मंत्री ज्ञानेश मिश्र,ट्रस्ट के उप प्रबंधक उमेश वर्मा,अनुपम वर्मा,सतीश सोनी,प्रांजल दुबे,प्राची वाजपेयी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई दी।