Scam से बचने के लिए watsapp ने जोड़ा नया फीचर?

रायबरेली (Raebareli)(अभय सिंह)

WhatsApp New Feature: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए वॉट्सऐप ये नया फीचर लेकर आ रहा. इस फीचर में आपके साथ कोई भी फ्रॉड नहीं कर पाएगा.

आजकल वॉट्सऐप के जरिए धोखाधड़ी वाले मामलों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. ऑनलाइन स्पैम करने वाले स्पैमर्स अब वॉट्सऐप पर वॉयस कॉल, वीडियो कॉल या मैसेज करके यूजर्स को चूना लगा रहे हैं. इस तरह के फर्जी कॉल्स को रोकने के लिए वॉट्सऐप एक Silence Unknown Callers फीचर लेकर आने वाला है इसमें यूजर अंजान नंबर से आने वाले कॉल को म्यूट कर सकेंगे. आपको बता दें कि हाल ही में इस फीचर को वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है.

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर यूजर्स को अननोन नंबर्स से आने वाली कॉल्स से बचा सकता है. इस फीचर को इनेबल करने के बाद अंजान नंबर से आने वाले कॉल्स म्यूट हो जाएंगे. ऐसे में आप इन म्यूट कॉल्स को नोटिफिकेशन सेंटर और कॉल्स टैब में देख सकेंगे. इसकी मदद से ये पता चल जाएगा कि किसने कॉल किया था. ऐसे में और इस फीचर की मदद से फ्रॉड कॉल्स और ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले लोगों से भी छुटकारा मिल सकेगा.

Silence Unknown Callers
पिछले साल वॉट्सऐप ने WhatsApp Community फीचर को लॉन्च किया था जो ग्रुप एडमिन्स को एक जैसे ग्रुप्स को एक जगह सेट करने में मदद करता है. हालांकि इस फीचर में एक बड़ी कमी देखने को मिली थी. इस फीचर की वजह से एक साथ ऐड किए गए ग्रुप्स के मेंबर्स एक-दूसरे का कॉन्टैक्ट नंबर देख सकते हैं. ऐसे में स्पैम कॉल्स की संख्या बढ़ गई. लेकिन अब वॉट्सऐप ने स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए एक फीचर पर काम शुरू कर दिया है. फिलहाल ये फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट है.

ऐसे काम करेगा नया फीचर
रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ऐप के सेटिंग्स में ‘Silence Unknown Callers’ के लिए एक ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स इसे इनेबल करके अनचाही कॉल से छुटकारा पा सकते हैं. संभावना है कि ये फीचर स्पेशली प्रैंक, स्पैम और हरैसिंग कॉल्स को रोक सकता है. ऐसे में इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा.

डिस्क्लेमरः यह TV 9 भारत वर्ष से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ रायबरेली रिपोर्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp