रायबरेली मोदनवाल समाज ने बैठक करके मतदान के लिए किया विचार विमर्श 

रायबरेली मोदनवाल समाज ने बैठक करके मतदान के लिए किया  विचार विमर्श 

(रिपोर्टर यश कुमार रायबरेली)

दीपेंद्र सिंह (सम्पादक)

लोकसभा चुनाव में सभी जातीय संगठन भी मतदान किसको किया जाए इसके लिए रणनीति बना रहे l मोदनवाल समाज की एक बैठक चुनाव को लेकर की गई कि आखिर मतदान किसको किया जाए l

मोदनवाल समाज की एक बैठक शहर के सिविल लाइन स्थित समाज के संरक्षक डॉक्टर जेके गुप्ता की आवाज में संपन्न हुई जिसमें समाज के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे l

बैठक में मोदनवाल समाज की जिला अध्यक्ष रमेश मोदनवाल ने चुनावी मुद्दों पर चर्चा की उन्होंने समस्त विधानसभा से आए हुए समाज के पदाधिकारी से बात रमेश मोदनवाल ने कहा कि जो हमारे समाज का ध्यान देगा संपूर्ण वैश्य समाज को लेकर चलेगा हम उसे मतदान करेंगे l

समाज के संरक्षक डॉक्टर जे के मोदनवाल ने कहां की रोजगार महंगाई सुरक्षा विकास इन शब्दों पर चुनाव में मतदान किया जाएगा l बैठक में बछरावां ऊंचाहार महाराजगंज सदर सरेनी भोजपुर लालगंज शिवगढ़ अमॉवा और संतावो को से पदाधिकारी मौजूद रहे

बैठक में प्रियंका मोदनवाल अनिल मोदनवाल, गंगा मोदनवाल बबलू मोदनवाल शिव प्रकाश मोदनवाल श्रावण मोदनवाल आलोक मोदनवाल सरोज मोदनवाल दिनेश मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे l

सभी ने मतदान शत प्रतिशत करने का संकल्प लिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp