ऊंचाहार और डलमऊ में बस स्टेशन स्थापित कराने की कवायद शुरू।
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
लखनऊ प्रयागराज हाईवे और डलमऊ नगरी में रोडवेज बसों के यात्रियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। ऊंचाहार और डलमऊ में बस स्टेशन स्थापित कराने की कवायद शुरू हो गई है। प्रमुख सचिव के निर्देश पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने एडीएम प्रशासन को पत्र भेजकर निशुल्क जमीन की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है जिससे बस स्टेशन की सुविधा देने का काम शुरू किया जा सके। वर्तमान समय में लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर महत्वपूर्ण कस्बा होने के बाद भी ऊंचाहार में बस स्टेशन नहीं है। मुख्य चौराहे पर ही बस रुकती है। वहीं बस स्टेशन न होने के कारण यात्रियों को हाईवे के किनारे ही खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। क्षेत्र में लंबे समय से बस स्टेशन की मांग की जा रही है।