रायबरेली प्रदर्शनी मेला की एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली
दीपेंद्र सिंह (सम्पादक)
रायबरेली प्रदर्शनी मेला स्वर्गीय जमुना प्रसाद गुप्ता के द्वारा लगाई जाती है अब उनके पुत्र राकेश गुप्ता द्वारा यह प्रदर्शनी मेला जो कि यह हर वर्ष गर्मी में रायबरेली शहर वासियो के लिए स्वर्गीय जमुना प्रसाद गुप्ता की याद में हमेशा लगाई जाती है और इसी प्रदर्शनी मेला की एक तस्वीर बहुत ही सुंदर और बहुत ही खूबसूरत तस्वीर इस मेले में दिखी जो की नाव वाले झूले की है नाव वाला झूला रायबरेली वासियो का बहुत ही सुंदर झूला माना जाता है इस झूले में मां और बेटे की एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली जिसमें एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां को नाव वाले झूले में नाव वाले झूले का आनंद दिलवा रहा है और बचपन की यादें अपनी मां के साथ ताजा कर रहा है नव वाला झूला बच्चों एवं युवाओं का ही नहीं बुजुर्गों का भी बहुत ही खूबसूरत एवं सुंदर झूला माना जाता है रायबरेली मेला प्रदर्शनी का नाव वाला झूला बहुत ही मनोरंजन दे है और इस नाव वाले झूला के व्यापारी तेजवीर सिंह भी बहुत ही पुराने व्यक्ति हैं और वह स्वर्गीय जमुना प्रसाद गुप्ता के जमाने से अपनी सेवा रायबरेली मेला प्रदर्शनी में हमेशा देते चले आ रहे हैं बच्चों के लिए बहुत ही सुंदर-सुंदर झूले रायबरेली प्रदर्शनी में लगवा रहे हैं और इस मेला की जितनी भी व्यवस्था रहती है वह राजू खान द्वारा की जाती है वह भी बहुत ही पुराने व्यक्ति जो की स्वर्गीय जमुना प्रसाद गुप्ता के जमाने से मेला में सहयोग करते हुए चले आ रहे हैं और स्वर्गीय जमुना प्रसाद गुप्ता के पुत्र राकेश गुप्ता जी का पूरा साथ देते हुए इस मेला प्रदर्शनी का पूरा सहयोग कर रहे हैं सभी लोग