रायबरेली पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
जनपद रायबरेली पुलिस अधीक्षक महोदय रायबरेली के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व को यातायात माह के इक्कीसवें दिवस जनपद रायबरेली यातायात पुलिस द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रायबरेली में यातायात पुलिस द्वारा छात्राओं की यातायात व सड़क सुरक्षा पर निबंध प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई जिसमें विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया तथा न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया।
उबासी छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं हैंड बिल व पंपलेट वितरित किए गए साथ ही तेज रफ्तार से चलने वाली मोटरसाइकिल एवं बिना नंबर व गलत नंबर लगाकर चलने वाले मोटरसाइकिल विशेषकर पल्सर तथा अपाचे की सघन चेकिंग करते हुए गलत पाए जाने पर उन पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। भारी वाहनों विशेषकर ट्रक एवं डंफरों में नंबर प्लेट पर ग्रीस एवं मिट्टी लगाकरनम्बर प्लेट छुपाकर चलने वाले वाहनों को चेक किया गया उनकी नम्बर प्लेट से ग्रीस एवं मिट्टी हटवाकर उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई। निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने वाले वाहनों की चेकिंग स्पीड रडार से की गई निर्धारित गति से तेज चलते पाए जाने वाले वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
जनपद रायबरेली के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट, हैंडबिल व स्टिकर वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए, शीत ऋतु में कोहरे में दृश्यता के अभाव होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के निर्मूलन हेतु वाहनों, ट्रैक्टर ट्रालियों में निशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए, तथा यातायात नियमों का अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए कुल 301 चालान करते हुए 497500 रुपए का जुर्माना योजित किया गया ।
If you believe that we provide you the best possible news, then immediately subscribe our news channel…..HMNEWS NOW