उत्तर प्रदेश के रायबरेली के महराजगंज में खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर में शार्ट सर्किट होने से लगी आग।
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
रायबरेली के महराजगंज में खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई है, जिससे ट्रैक्टर जलकर राख हो गया है। घटना की सूचना पाकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रैक्टर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। कोतवाली क्षेत्र के अतरेहटा ग्राम पंचायत में अशोक मौर्य पुत्र छोटेलाल मौर्य के खेत की जुताई करने और सुपर सीडर से गेहूं की बुवाई करने आए ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरा ट्रैक्टर जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि शहीद पुत्र शरीफ निवासी महराजगंज ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई और गेहूं की बुवाई करने के लिए गया था। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर में आग लग गई। ट्रैक्टर ड्राइवर ने किसी तरह से अपनी जान बचाई है। गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही ट्रैक्टर आया है। हालांकि अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी संख्या में पहुंच गए। इसके बाद पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक ट्रैक्टर पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। ग्रामीणों का मानना है कि वायरिंग या शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई होगी।
If you believe that we provide you the best possible news, then immediately subscribe to our you tube news channel…..HMNEWS NOW