योगी सरकार के निर्देश पर रायबरेली में 8 दिसंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान।
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में लगातार बढ़ रहे पोलियो के मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार अलर्ट मोड में है। भारत में 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए भारत सरकार ने 8 दिसंबर से पल्स पोलियो महा अभियान की दोबारा से शुरुआत करने जा रही है केंद्र सरकार के इस अभियान को रफ्तार देने के लिए योगी सरकार ने कमर कस लिया है और योगी सरकार के निर्देश पर रायबरेली के स्वास्थ्य महकमा ने 8 तारीख से शुरू होने वाले पल्स पोलियो महा अभियान की तैयारी पूरी कर ली है।
रायबरेली में 7 दिसंबर को पोलियो जागरूकता रैली को हारी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे वहीं 8 दिसंबर को पल्स पोलियो दिवस मनाया जाएगा। 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मी घर-घर जाकर जीरो से 5 साल के बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाएंगे। इस अभियान का दूसरा चरण 16 दिसंबर से शुरू होगा और इसमें जो बच्चे छूट गए हैं उनको भी पोलियो की ड्राप पिलाई जा जाएगी। इस महाभियां को पूरा करने के लिए जिले में 1672 पल्स पोलियो बूथ बनाए गए हैं। जहां पर जीरो से 5 साल के बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर पोलियो की ड्राप पिलाने के लिए 1163 टीम बनाई है और उनकी निगरानी में 343 सुपरवाइजर लगाए गए स्वास्थ्य विभाग ने पल्स पोलियो महा अभियान में तीन लाख 80 हजार 205 बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा है सीएमओडॉ,नवीन चंद्र ने बताया की पल्स पोलियो अभियान को सुचारू रूप से चलने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की ट्रेनिंग कराई जा रही है जो आज पूरी हो जाएगी इस महा अभियान की निगरानी के लिए आठ नोडल अफसर बनाए गए हैं और अवकाश के दिन भी स्कूलों में पोलियो बूथ बनाए गए हैं।
If you believe that we provide you the best possible news, then immediately subscribe to our you tube news channel…..HMNEWS NOW