बैंक ऑफ बड़ौदा ऊंचाहार की शाखा के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी भीषण आग।

बैंक ऑफ बड़ौदा ऊंचाहार की शाखा के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी भीषण आग।

दीपेंद्र सिंह (संपादक)

बैंक ऑफ बड़ौदा की ऊंचाहार शाखा में शनिवार की सुबह में आग लग गई। आग शार्ट सर्किट के चलते लगने बात कही जा रही है। आग सबसे पहले बैंक मैनेजर के आफिस में लगी। खिड़की के बाहर आग की लपटें निकली तो आसपास के लोगों को जानकारी हुई। इसकी सूचना बैंक मैनेजर, पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। बैंक मैनेजर भी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। आग लगने से बैंक में रखी कुर्सियां, फर्नीचर, एसी, पैसा गिनने की मशीन, वायरिंग व कुछ अभिलेख जल गये। बैंक मैनेजर का आफिस पूरी तरह जला है। बैंक कर्मियों की मानें तो कैश बच गया है।

मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऊंचाहार कस्बे का है। जहां पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ऊंचाहार की शाखा के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई है।जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आग,सुबह के करीब बैंक ऑफ़ बड़ोदा ऊंचाहार शाखा बैंक के अंदर मैनेजर के केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटे और धुआं इतनी तेज सा उठ रहा था कि बाहर आने जाने वाले लोगों ने देखकर इसकी सूचना ऊंचाहार पुलिस और फायर विकेट को दी।

वही मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि बिजली के तारों के सार्ट हो जाने से मैनेजर के केबिन में और उसके बगल के एक केबिन में आग लग गई है । जिसको फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। बैंक के अंदर मैनेजर के केबिन में और बगल के केबिन में जरूरी दस्तावेज और कंप्यूटर इत्यादि चलकर राख हो गए हैं। बाकी किसी प्रकार की कोई भी हानि नहीं हुई है।

If you believe that we provide you the best possible news, then immediately subscribe to our you tube news channel…..HMNEWS NOW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp