उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित त्रिदिवसीय जनपदीय विकास उत्सव

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

दीपेंद्र सिंह (संपादक)

उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित त्रिदिवसीय जनपदीय विकास उत्सव के अन्तर्गत मेले प्रदर्शनी का आयोजन सामुदायिक केंद्र विकास प्राधिकरण रतापुर रायबरेली में किया जा रहा है। जिसके दूसरे दिन जनपद के लिये शासन द्वारा नामित मा0 सभापति वित्त एवं प्राशसकीय विलम्ब समिति विधान परिषद उ0प्र0 पवन कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लगाए गए स्टॉलों का अतिथियों द्वारा भ्रमण कर अवलोकन किया गया। केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों एवं जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं परियोजनाओं कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा अतिथियों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक प्रमाण पत्र आदि वितरित किया गया तथा विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने व आस्था के महाकुंभ पर बनी लघु फिल्म का प्रसारण किया गया। सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के पंजीकृत दलों द्वारा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चन्द्रा जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्र उप निदेशक कृषि विनोद कुमार उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्या जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी जिला दिव्यांगजन अधिकारी मोहन त्रिपाठी जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।

“Thanks for watching, but don’t forget to like and subscribe our news channel………HM NEWS NOW”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp