पूर्व राज्य मंत्री लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी का बछरावाँ चौराहे पर भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

यश कुमार रायबरेली

पूर्व राज्य मंत्री लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी का बछरावाँ चौराहे पर भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

बछरावाँ (रायबरेली) । पूर्व राज्य मंत्री व यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी का शुक्रवार की दोपहर कस्बे के मुख्य चौराहे पर भाजपाइयों ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया । वह रायबरेली संगठन के कार्यक्रम में जा रहे थे । लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा सिर्फ डबल इंजन की सरकार ही नहीं है । बल्कि वह पटरी पर दौड़ती भी है । भाजपा के विकास कार्य धरातल पर दिखाई भी दे रहे हैं । भाजपा के विकास कार्यों को देखकर ही आम जनता आगामी लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए उत्साहित है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं योगी मोदी सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को लेकर घर-घर जाकर समाज के अंतिम व्यक्त से मिलें । कार्यक्रम से पहले पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने जिले की सीमा रेखा स्थित सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर में माथा टेक कर पुनः तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए राम भक्त हनुमान जी से प्रार्थना कर माथा टेका । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनील सागर,आलोक चौधरी, सगीर कुरैशी,सौरभ मिश्रा,आशुतोष रावत,मनोज मिश्रा, मोहम्मद तबरेज,अजमेर चौधरी,शिव बम बम साहू ,राजेश,आशु गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

 

यश कुमार रायबरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp