“भाजपा”रायबरेली सहित पूरे प्रदेश में 25 फरवरी से चलाएगी लाभार्थी सम्पर्क अभियान : वीरेन्द्र कुमार तिवारी

ब्यूरो दीपेंद्र सिंह

रायबरेली रिपोर्ट (समाचार पत्र)

रायबरेली 22 फरवरी 2024।
भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में जन-जन का समर्थन जुटाने के लिए रायबरेली सहित पूरे प्रदेश में 25 फरवरी से लाभार्थी सम्पर्क अभियान चलायेगी ।

लोकसभा रायबरेली क्षेत्र में चलने वाले लाभार्थी संपर्क अभियान की तैयारी को लेकर आज गुरुवार को भाजपा मंडल बछरावाँ की कार्यशाला नगर पंचायत सभागार में मंडल अध्यक्ष श्री प्रवेश वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

रायबरेली सहित पूरे प्रदेश में 25 फरवरी से लाभार्थी सम्पर्क अभियान
मण्डल कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए रायबरेली लोकसभा प्रभारी श्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में “फिर एक बार मोदी सरकार” एवं “अबकी बार 400 पार” के संकल्प के साथ ही “अबकी बार रायबरेली भी पार” का संकल्प लेकर रायबरेली लोकसभा में भी कमल खिलाना है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब कल्याण को ध्यान में रखते हुए कई लोककल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया,जिसका परिणाम रहा कि 2014 से 2023 के बीच पूरे देश में लगभग 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आए हैं इसके साथ ही रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में लाखों लाख नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के द्वारा लाभान्वित करके गरीबी से बाहर लाने का मोदी-योगी सरकार ने कार्य किया है।

लोकसभा प्रभारी श्री तिवारी ने कहा कि 2014 के बाद मोदी सरकार में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे-

उज्जवला, जन-धन, आवास, शौचालय, हर घर नल से जल, सौभाग्य योजना से हर घर बिजली, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना,आयुष्मान भारत योजना,किसान सम्मान निधि सहित कई अन्य योजनायें लागू करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य में भाजपा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों में लाभार्थी सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत सम्पर्क व संवाद किया जायेगा।

श्री तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने जो भी योजनाएं चलाई हैं वह सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंची है,
केन्द्र सरकार ने जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता से किए गए एक-एक वादे को पूरा किया है।
लोकसभा प्रभारी ने कहा कि 25 फरवरी से शुरू हो रहे ।

लाभार्थी सम्पर्क अभियान के दौरान रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के नगरीय एवं ग्रामीण सभी 1868 बूथों पर भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि,भाजपा पदाधिकारी,मण्डल प्रवास,बूथ प्रवासी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता टोली के साथ घर-घर 40 लाभार्थियों से मिलकर उनके घर पर स्टीकर लगाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लाभार्थियों के नाम संबोधित पत्र सौंपकर साथ में सेल्फी फोटो लेकर उनके मोबाइल नम्बर से भाजपा के टोल फ्री नंबर-9638002024 पर मिस्डकॉल कराने का कार्य सभी को करना है।

उन्होंने अभियान को लेकर पार्टी संगठन की योजना रचना पर चर्चा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में 25 फरवरी से 05 मार्च के मध्य लाभार्थी सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा तथा 01 मार्च से 03 मार्च के मध्य विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बछरावाँ मण्डल की संपन्न हुई लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष,मण्डल प्रभारी एवं प्रवासी तथा सह प्रवासी,मण्डल के पदाधिकारी,मोर्चों के मण्डल अध्यक्ष,आईoटीoएवं सोशल मीडिया की टीम सहित अपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद थे।

मण्डल प्रभारी/प्रवासी श्री भगवत किशोर सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष श्री शिवेन्द्र सिंह”रामजी” पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री सुनील सागर,भानू प्रताप सिंह,अतुल शुक्ला,अभियान संयोजक श्री मयंक द्विवेदी,महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती प्रीति पाण्डे युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री शिवम् मिश्रा,श्री तुंगनाथ अवस्थी कार्यशाला संचालक मण्डल महामंत्री श्री मुजीब अहमद सहित शक्ति केन्द्र प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp