स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

दीपेंद्र सिंह (सम्पादक)

रायबरेली

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में स्वास्थ्य विभाग की तीन बैठकर आयोजित की गई।

बैठक में 75 असफल नसबंदी पत्रों का परीक्षण स्वास्थ्य समिति द्वारा किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि चेकलिस्ट बनाकर नोडल अधिकारी की समिति द्वारा परीक्षण करा कर दस दिनों के भीतर अनुमोदन प्राप्त कर लिया जाए।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत 1 जुलाई से पर हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियान की सफलता हेतु सभी सहयोगी विभाग मिलकर अपनी कार्य योजना बना लें जिससे कि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

उन्होंने प्रभारी सीडीओ एवं जिला विकास अधिकारी को अभियान की नियमित समीक्षा का निर्देश दिया। कहा कि प्रभारी सीडीओ एवं जिला विकास अधिकारी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ माइक्रो प्लान के अनुसार निरीक्षण करवाते हुए अभियान को सफल बनवाएं।

जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने में लापरवाही बरतने के लिए डॉ0 अमल पटेल अधीक्षक सीएससी सरेनी को पद से हटकर जिला मुख्यालय अटैक करने के निर्देश दिए। रोगी कल्याण समिति की कार्य योजना के अनुसार व्यय का ब्योरा उपलब्ध उपलब्ध न करा पाने के कारण डीसीपीएम बृजेंद्र शुक्ला को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया तथा पूर्व की बैठकों के अनुमोदन का पालन न करने पर जिला लेखा प्रबंधक राजकुमार साहू की कड़ी आलोचना करते हुए सुधार लाने को कहा गया । जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि उन चिकित्सकों की सूची बनाकर उपलब्ध कराया जो अपने कार्यों के प्रति लापरवाही करते हैं तथा प्राइवेट प्रैक्टिस में संलग्न है।

बैठक में प्रभारी सीडीओ राजेश मिश्रा सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार एसीएमओ डॉ0 राधाकृष्ण डॉ0 अरविंद कुमार डा0 अरुण कुमार डॉ0 राकेश यादव डीपीएम राकेश प्रताप सिंह डी एस अस्थाना डॉक्टर छोटेलाल वंदना त्रिपाठी विनय पांडे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp