स्वर्ण पदक प्राप्त विजेताओं को ओ0एन0 भार्गव मेधा प्रषस्ति पत्र-2024 देकर किया गया सम्मानित।

स्वर्ण पदक प्राप्त विजेताओं को ओ0एन0 भार्गव मेधा प्रषस्ति पत्र-2024 देकर किया गया सम्मानित।

दीपेंद्र सिंह (संपादक)

फीरोज़ गाॅधी काॅलेज रायबरेली के संस्थापक प्रबंध मंत्री श्रद्धेय आंेकार नाथ भार्गव आजीवन षिक्षा जगत में उल्लेखनीय कार्यो के प्रति समर्पित रहें उनके स्मरण में काॅलेज की प्रबंध समिति ने मेधावी छात्र छात्राओं को वर्ष 2024 से ओ0एन0भार्गव मेधा प्रषस्ति पत्र देने की घोषणा की। जिसके क्रम में लखनऊ विष्वविद्यालय लखनऊ की परीक्षा में कालेज के विभिन्न संकायों के 6 छात्र छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जिनकी मेधा के सम्मान में आज  को ओ0एन0 भार्गव मेधा प्रषस्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष इंजी0 एस0 एल0 चांदवानी अति विषिष्ट अतिथि प्रबंध मंत्री इंजी0 अतुल भार्गव विषिष्ट अतिथि वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री राजीव भार्गव अतिथि श्री मुजतफा अजहर नकवी रहे। दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती पूजन वंदन से कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। सरस्वती वन्दना बी0ए0 पंचम सेमेस्टर की छात्रा अनामिका सिंह ने प्रस्तुत की। कालेज प्राचार्य प्रो0 मनोज कुमार त्रिपाठी ने समस्त अतिथियों का स्वागत उदबोधन करते हुए संस्थापक प्रबंध मंत्री को नमन किया व छात्र छात्राओं की प्रषस्ति की। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि श्री राजीव भार्गव ने कालेज के संस्थापक प्रबंध मंत्री को नमन करते हुए कहा कि वे व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व थे। वे स्वयं में चलती फिरती संस्था थे उनकी स्मृति में ही यह मेधा सम्मान दिया जा रहा है। कार्यक्रम के अति विषिष्ट अतिथि प्रबंध मंत्री इंजी0 अतुल भार्गव ने श्रद्धेय ओंकार नाथ भार्गव को नमन करते हुए कहा कि यह संस्था उनके सदकर्मो का ही पुनीत फल है। हमारे कालेज के वे छात्र छात्रा जिन्होंने लखनऊ विष्वविद्यालय में इस वर्ष स्वर्ण पदक प्राप्त किया है वे सभी अभिनन्दन के पात्र है। निष्चित रूप से उन्होंने अपने परिवार कालेज एवं जनपद का नाम रोषन किया है। छात्र छात्राओं के साथ ही इनके विभागीय गुरूजनों का आभार प्रकट करता हूॅ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी0 एस0एल0 चांदवानी ने छात्र छात्राओं को अपना आर्षीवचन देते हुए कहा कि यह गुरूओं का सद मार्ग दर्षन है जिनकी वजह से आपको स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ हैं। यह उपलब्धि तुम्हारें दृढ़ संकल्पों का ही परिणाम है।

ओ0एन0 भार्गव मेधा प्रषस्ति पत्र का वाचन व वितरण कार्यक्रम आयोजन प्रभारी प्रो0 शैलेन्द्र त्रिपाठी ने किया। लखनऊ विष्वविद्यालय लखनऊ में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्याार्थियों में क्रमषः मनोविज्ञान विभाग की 2022-23 से 2023-2024 बैच में एम0ए0 की छात्रा सलोनी यादव मनोविज्ञान विभाग की 2021-22 से 2022-2023 बैच में एम0ए0 की छात्रा स्वाती सिंह मनोविज्ञान विभाग की 2023-24 से 2024-2025 बैच में एम0ए0 की छात्रा निषा बानो संस्कृत विभाग की 2022-23 से 2023-2024 बैच में एम0ए0 की छात्रा जान्हवी पटेल राजनीति विज्ञान विभाग की 2022-23 से 2023-2024 बैच में एम0ए0 की छात्रा विदुषी अग्रवाल एवं वाणिज्य संकाय की बी0काम0 अन्तिम वर्ष 2023-2024 की छात्रा रिया पाण्डेय ने लखनऊ विष्वविद्यालय लखनऊ से स्वर्ण पदक प्राप्त किया। उक्त छात्र छात्राओं को महाविद्यालय ने इसी वर्ष से प्रारम्भ ओ0एन0 भार्गव मेधा प्रषस्ति पत्र 2024 प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी0 एस0एल0 चांदवानी अति विषिष्ट अतिथि प्रबंध मंत्री इंजी0 अतुल भार्गव विषिष्ट अतिथि श्री राजीव भार्गव, अतिथि श्री मुजतफा अजहर नकवी, कालेज प्राचार्य प्रो0 मनोज कुमार त्रिपाठी आदि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ0 आजेन्द्र प्रताप सिंह ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 बद्री दत्त मिश्र ने किया। कार्यक्रम संयोजन में डाॅ0 शामिनी श्रीवास्तव व श्रीमती अनीता बाजपेई की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर स्वर्ण पदक प्राप्त छात्र छात्राओं के माता-पिता श्री फूलचन्द्र व श्रीमती विमला श्री विपिन अग्रवाल व श्रीमती नीलम श्री अवधेष यादव व श्रीमती सरोज श्री अब्दुल रहमान व श्रीमती महतबुन एवं श्री बृजेष पाण्डेय व श्रीमती सुनीता पाण्डेय श्री राजकुमार सिंह व श्रीमती गीता सिंह तथा विभागीय प्रोफेसर्स प्रो0 अरूण कुमार डाॅ0 राजेष कुमार डाॅ0 दिनकर त्रिपाठी डाॅ0 विभा मिश्रा डाॅ0 गरूण सेठ एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp