रायबरेली के गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर एवं राजरानी कान्वेंट स्कूल में यातायात पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों से जागरुक कराया गया।
दीपेंद्र सिंह (संपादक)
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायबरेली के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में यातायात माह के पंचम दिवस जनपद रायबरेली यातायात पुलिस द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर रायबरेली एवं राजरानी कान्वेंट स्कूल झकरासी रायबरेली में यातायात पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
यातायात पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को पम्पलेट व हैंडबिल वितरित किए गए साथ ही जनपद रायबरेली के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट हैंडबिल व स्टिकर वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए तथा राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारो से हटवाया गया एवं अनाधिकृत वाहनों में सचिवालय व विधायक पास लगाकर चलने वाले वाहनों एवं काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों की विशेष रूप से चेकिंग की गई अनाधिकृत वाहनों में लगे सचिवालय एवं विधायक पास निकलवाए गए।
उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही भी की गई तथा यातायात नियमों अनुपालन न करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए कुल 323 चालान करते हुए 421500 रुपए का जुर्माना योजित किया गया।